किसी का भी हर दिन एक सा नहीं होता. फिर चाहे वो कॉमन मैन हो या कोई सेलिब्रिटी. हमारी तरह कभी-कभी स्टार्स का मूड भी ऑफ हो जाता है. जैसे आज करीना कपूर का हुआ है. किसी बात को लेकर करीना कपूर का मूड ऑफ हो गया है. तैमूर से मां का बिगड़ा मूड देखा नहीं गया, जिसके बाद उसने करीना को खुश करने का जिम्मा उठाया. फिर क्या था करीना कपूर ऑफ मूड ठीक हो गया.
तैमूर ने ठीक मम्मी करीना का मूड
करीना कपूर अकसर ही सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर किया करती रहती हैं. इस बार उन्होंने तैमूर जनाब का वीडियो शेयर किया. वीडियो में तैमूर को झूला झूलते देख सकते हैं. करीना ने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उसने मेरा मूड स्विंग फिक्स्ड कर दिया.' व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स पहने तैमूर झूला झूलते हुए काफी क्यूट लग रहा है.
वीडियो का बैकग्राउंड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो उनके घर के बरामदे का है. तैमूर के वीडियो ने सिर्फ करीना का मूड ही नहीं ठीक किया, बल्कि उसकी नटखट अदाएं देख कर कई लोगों का दिन बन गया. वीडियो में वो कुछ-कुछ रणधीर कपूर की तरह दिख रहा है. दूर से उसके एक्सप्रेशन देख कर लग रहा है जैसे मानों हम छोटे रणधीर कपूर साहब को देख रहे हों.
'लाल सिंह चड्ढा' में आयेंगी नजर
करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में प्रोडक्शन टीम ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी बता दी है. काफी वक्त से टल रही ये फिल्म अब 14 फरवरी 2022 को रिलीज की जायेगी. पहले ये फिल्म 2020 में रिलीज की जानी थी, लेकिन कोविड की वजह इसकी रिलीज टाल दी गई.
फिल्म में करीना, आमिर खान के साथ लीड रोल में हैं. ये दूसरी बार है जब फैंस इस जोड़ी बड़े पर्दे साथ देखने के लिये एक्साइटेड हैं.