कंगना रनौत इनदिनों नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. हालांकि वे किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में तो रहती ही हैं. आमतौर पर बॉलीवुड को निशाना बनाने वाली कंगना का सामना इस बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से हो रहा है. कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर कुछ ट्वीट्स किए जो पंजाबी इंडस्ट्री के स्टार्स को रास नहीं आए. सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ संग उनकी बहस सोशल मीडिया पर देखने को मिली. इसके बाद हिमांशी खुराना, मिका सिंह और जस्सी ने भी कंगना की क्लास लगाई है.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में फार्म बिल का समर्थन किया था. उन्होंने प्रोटेस्ट का हिस्सा रही एक बुजुर्ग महिला पर निशाना साधा था जिसके बाद से ही पंजाबी स्टार्स का गुस्सा कंगना पर फूटता नजर आ रहा है और विवाद आगे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. हिमांशी खुराना ने अपना हालिया ट्ववीट में कंगना के खिलाफ लिखते हुए कहा- पता नहीं ऐसा क्यों लग रहा कि जब किसानों का प्रेशर सरकार पर बढ़ता है तभी डिस्ट्रेक्शन के लिए कंगना को भेज दिया जाता है ताकि लोग मुख्य जगह से भटक जाएं. ये वो प्यादा है जिसका इस्तेमाल उस समय किया जाता है जब लोगों का ध्यान किसी टॉपिक से हटाना हो.
Pta nahi aisa kyu lag raha ..... jab farmers ka pressure government par bdta hai .. tabhi distraction ke lie kangna ko bhej dete hai taki sab main focus kho den ... ye woh pyada hai jo us waqt use hota jab kisi topic se logo ka dhyaan htana ho #KisaanmazdoorEktaZindabaad
— Himanshi khurana (@realhimanshi) December 3, 2020
मीका सिंह ने भी लगाई क्लास
सिंगर मिका सिंह भी कंगना के इस रवैये से काफी मायूस नजर आए. उन्होंने बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे मन में कंगना रनौत के लिए काफी सम्मान हुआ करता था. यहां तक कि जब उनके ऑफिस में तोड़-फोड़ की गई थी उस समय भी मैंने उनके समर्थन में ट्वीट किया था. अब मैं सोचता हूं कि मैं गलत था. एक महिला होने के नाते उन्हें एक बुजुर्ग महिला को थोड़ा सम्मान देना चाहिए. अगर आपके अंदर जरा भी सभ्यता है तो आपको माफी मांगनी चाहिए. शर्म आनी चाहिए आपको.
I used to have immense respect for @KanganaTeam, I even tweeted in support when her office was demolished. I now think I was wrong, Kangana being a woman you should show the old lady some respect. If you have any ettiquete then apologise. Shame on you.. pic.twitter.com/FqKzE4mLjp
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 3, 2020
प्यारी @KanganaTeam जी,
— Jassi (@JJassiOfficial) December 3, 2020
देश हमारा सही था और सही ही रहेगा, आपसे निवेदन है देश का भला सोचते हुए आप ट्विटर छोड़ दो। आपने जो नफ़रत की फैक्ट्री चलाई हुई है और जो ग़ुमराह करने के लिए ट्वीट करती हो उस से देश का भला नहीं हो रहा। आगर देश से थोड़ा भी प्यार है तो अभी अपना ट्विटर डिलीट करो। https://t.co/JrdB7yhl5S
इसके अलावा सिंगर-एक्टर जसबीर जस्सी ने भी कंगना की क्लास लगाई है. उन्होंने ट्ववीट में लिखा- प्यारी कंगना रनौत जी, देश हमारा सही था और सही ही रहेगा, आपसे निवेदन है देश का भला सोचते हुए आप ट्विटर छोड़ दो. आपने जो नफरत की फैक्ट्री चलाई हुई है और जो गुमराह करने के लिए ट्वीट करती हो उस से देश का भला नहीं हो रहा. अगर देश से थोड़ा भी प्यार है तो अभी अपना ट्विटर डिलीट करो. इसके अलावा कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी ऐसे हैं जिन्होंने किसानों का समर्थन किया है और कंगना के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है.
PUNJAB DI MAA NU BURA BOL KE JEHDA TU APNI AKAL DA SABOOT DITA NA..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
PUNJAB V YAAD RAKHE GA TAINU..Te Tu V Yaad Rakhe gi PUNJABIAN NU 😊
Peaceful Protest Nu gumraa Karna Hee Tera Kam an.. Te eh hee Tu kardi an Shuru ton..
Tere sare daa pech janda mai Fikar Na Kar.. https://t.co/eA4OTonHXz
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ संग तो कंगना की बहस पिछले कुछ समय से चल ही रही है. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.