शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का गाना 'चलेया' रिलीज हो गया है और इसी के साथ किंग खान का रोमांटिक रूप भी पर्दे पर वापस लौट आया है. 'चलेया' गाने में आप शाहरुख को अपनी हीरोइन नयनतारा संग रोमांस करते देखेंगे. दोनों का इस गाने में अंदाज देखने लायक है. इस गाने में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.
नयनतारा और शाहरुख खान का रोमांस
गाने की शुरुआत नयनतारा और शाहरुख खान के बीच इंटीमेट पल से होती है. दोनों आमने सामने खड़े हैं. नयनतारा ने शाहरुख के गले में हाथ डाले हुए हैं और दोनों किस करने वाले हैं. इसके बाद आप शाहरुख को गाता देखते हैं और नयनतारा डांस करती हैं. यंग और क्लीन शेव वाले शाहरुख खान को नयनतारा संग रोमांस करते देखना काफी रिफ्रेशिंग है.
इस गाने में पहली बार शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी नजर आई है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने स्क्रीन्स में जान भर दी है. इस गाने से साफ है कि शाहरुख और नयनतारा अपने रोमांस से बड़े पर्दे पर आग लगाने वाले हैं. गाने में शाहरुख और नयनतारा के डांस मूव्स को टैलेंटेड फराह खान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कोरियोग्राफ किया हैं. इस गाने को बेहद फेमस लिरिसिस्ट कुमार ने लिखा हैं.
'चलेया' को म्यूजिक माइस्ट्रो अनिरुद्ध ने कम्पोज किया है. इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव की अपनी दिल छू लेने वाली आवाजें दी हैं. ये गीत दिल की गहरी इच्छाओं के सार को दिखाता है और प्यार का जश्न मनाता है. गाने का वीडियो आने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.
'जवान' को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा हैं. ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने वाली है.