scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन की फैमिली के लिए गुड न्यूज, एक्टर की मां हुईं कोरोना नेगेटिव

ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन अपने पति राकेश रोशन के साथ इस समय खंडाला में अपने फार्म हाउस पर हैं. राकेश रोशन ने कंफर्म किया है कि पिंकी कोरोना नेगेटिव हो चुकी हैं.

Advertisement
X
पिंकी रोशन और ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम
पिंकी रोशन और ऋतिक रोशन सोर्स इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन की फैमिली के लिए गुडन्यूज है. ऋतिक की मां पिंकी रोशन कोरोना नेगेटिव हैं. इस खबर को राकेश रोशन ने कंफर्म किया है और वे अपनी पत्नी की हेल्थ को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा- वो अभी ठीक हैं और भगवान की दुआ से वे कोरोना नेगेटिव हो चुकी हैं.

इसके पहले पिंकी रोशन ने कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने पर कहा था, 'हम 20 दिन के बाद घरवालों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट करते हैं. करीब 1 हफ्ते पहले मुझे कोरोना हो गया था. हालांकि मुझे किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिखाई दिए है. मेरे डॉक्टर का कहना है कि इसे नियंत्रित रखने में योग और कसरत ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. यह वायरस 15 दिनों से मेरे साथ था. अब मैं जल्द अपना टेस्ट कराऊंगी और मुझे आशा है कि वह नेगेटिव आएगा.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The MAN behind us always has our back🤠🤠🤠

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan) on

लॉकडाउन में ऋतिक के साथ रह रही थीं उनकी एक्स वाइफ सुजैन

बता दें कि पिंकी अपने पति राकेश रोशन के साथ इस समय खंडाला में अपने फार्म हाउस पर हैं. इस समय पिंकी की मां, उनकी बेटी सुनैना और उनकी नातिन सुनारिका उनके साथ फार्महाउस पर ही हैं और वे कोरोना वायरस के चलते पूरी एहतियात बरत रहे हैं.  गौरतलब है कि ऋतिक रोशन अपने बच्चों रेहान और ऋदान के साथ इस समय जुहू स्थित अपने घर में ही हैं. ऋतिक ने लॉकडाउन का ज्यादातर समय अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान और बच्चों के साथ अपने घर में ही बिताया है. सुजैन अपने बच्चों की चिंता करते हुए ऋतिक के साथ फिर से कुछ महीनों के लिए रहने आ गई थीं. ऋतिक इसके अलावा अपने ब्रैंड न्यू फ्लैट्स के चलते भी चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#prayersarepowerful #universeispowerful🌍

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan) on

इससे पहले पिंकी रोशन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद वे चर्चा में आ गईं थीं. पिंकी रोशन ने सुशांत की फोटो शेयर की थी और उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि सच्चाई सभी को जाननी है, लेकिन सच्चा किसी को नहीं बनना. पिंकी रोशन का ये पोस्ट फैंस के बीच वायरल हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement