बॉलीवुड एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने अपना ड्रग टेस्ट कराने के बाद उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. देसी कट्टे, हॉन्टेड और 1920 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं टिया ने कहा है कि बाकी बॉलीवुड स्टार्स को भी ऐसा करना चाहिए. टिया ने अपना ड्रग टेस्ट उस वक्त कराया है जब NCB की बॉलीवुड स्टार्स पर ड्रग केस में पैनी नजर है.
ड्रग रिपोर्ट के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए टिया ने लिखा, "हर कोई एक जैसा नहीं होता है, और अगर मेरा कोई भी सह कलाकार नहीं चाहता है कि उसे जर्नलाइज किया जाए तो अपना ड्रग टेस्ट कराइए और इसे पब्लिक डोमेन में रखिए."
टिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि अभी कुछ लोगों के ड्रग लेने की वजह से पूरी इंडस्ट्री बदनाम हो रही है. इसीलिए आज मैं अपने ड्रग टेस्ट के साथ आगे आई हूं. हां, मैंने अपना ड्रग टेस्ट कराया है और आप सभी देख सकते हैं कि ये नेगेटिव है. मैं चाहती हूं कि आप सभी हम सबको एक ही पेंट ब्रश से नहीं रंगें.
टिया ने कहा, "हम में से कुछ ऐसे हैं जो वाकई बहुत सीरियस होकर अपना काम कर रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी पहचान बना सकें. मैं अपने सहकर्मियों से निवेदन करूंगी कि अपना ड्रग टेस्ट कराइए और पब्लिक डोमेन में डालिए. खुद का कराइए, अपने परिवार का कराइए, कराइए इसे अपने करियर के लिए और सबसे जरूरी चीज... इसे कराइए अपने उन फैन्स के लिए जो बिना शर्त आपको प्यार करते रहे हैं."
दिग्गज एक्ट्रेसेज का आया नाम
बता दें कि इस मामले में NCB अभी तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और पड़ताल अभी जारी है. सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और श्रद्धा कपूर जैसी ए लिस्ट एक्ट्रेसेज के नाम इस केस में सामने आ चुके हैं. NCB का साफ कहना है कि वह इस पूरे नेक्सस को क्रैक करने की कोशिश में है.
ये भी पढ़ें-