लंबे समय बाद गौरी खान (Gauri Khan) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुकी हैं. ड्रग केस में बेटे आर्यन का नाम आने के बाद गौरी ने कुछ समय के लिये सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. पर अब गौरी अपने डेली रुटीन में वापस आ चुकी हैं. वो पहले की तरह इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने लगी हैं. फिलहाल तो उन्होंने अपनी पक्की सहेली फराह खान (Farah Khan) के साथ एक फोटो शेयर की है.
गौरी ने फराह के साथ शेयर की फोटो
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वाइफ होने के साथ-साथ गौरी खान एक बिजनेस वुमेन भी हैं. वो भले ही किंग खान की तरह फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं. पर हां उन्होंने इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई हुई है. इसके अलावा फिल्मी दुनिया में गौरी के कई अच्छे दोस्त भी हैं. गौरी के इन्हीं चंद क्लोज फ्रेंड्स में फराह का नाम भी शामिल है.
फराह और गौरी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की इन सहेलियों की मुलाकात फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की वेडिंग पार्टी में हुई थी. दोनों वक्त-वक्त पर एक-दूसरे को स्पेशल फील भी कराती रहती हैं. गौरी ने इंस्टाग्राम पर फराह के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. जिसमें फराह उन्हें हग करती दिख रही हैं.
Shah Rukh Khan के एहसानमंद हैं John Abraham, बोले- 'आज जहां भी हूं उनकी वजह से हूं'
तस्वीर शेयर करते हुए गौरी कैप्शन में लिखती हैं, फराह के साथ हैंग करना कभी बोरिंग नहीं होता. उनके सिनेमा और ह्यूमर से प्यार है. इसके बाद वो फराह को टैग करते हुए लिखती हैं कि जल्द आ रही हूं. गौरी की प्यारी सी फोटो और पोस्ट पर फराह ने भी रिएक्ट किया है. तस्वीर पर कमेंट करते हुए फराह लिखती हैं लव यू गौरी.
अंतिम वक्त में बाबिल ने पूछा था इरफान से ऐसा सवाल कि एक्टर हो गए थे इमोशनल, कहा था सॉरी
फराह और गौरी की ये बातचीत किस टॉपिक पर है इस बारे में भी जल्द ही पता चल जायेगा. पर इनकी दोस्ती देख कर ना जाने कितने लोगों को अपने दोस्त की याद आ गई होगी. है ना?