बादशाह बॉलीवुड के बेहतरीन रैपर में से हैं. उनका जल्द ही सॉन्ग 'पानी-पानी' रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस सॉन्ग में बादशाह के संग जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल प्ले करती दिखाई देंगी. बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके साथ जैकलीन नजर आ रही हैं. उनका यह फर्स्ट लुक सभी को बेहद कातिलाना लग रहा है और फर्स्ट लुक देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है.
जैकलीन का सामना आया फर्स्ट लुक
बादशाह ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें जैकलीन काफी शानदार लग रही हैं और बादशाह भी काफी कूल नजर आ रहे हैं. आउटफिट की बात करें तो बादशाह ने जहां ब्लैक एंड यलो जैकेट के साथ ब्लैक सनग्लासेज पहन रखे हैं वहीं जैकलीन भी ब्लैक एंड सिल्वर आउटफिट में नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने सॉन्ग की क लाइन भी साझा कर दी है.
पोस्ट को शेयर करते हुए बादशाह ने सॉन्ग की लाइन भी लिखी है उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सुनने में आया है तू मरती है हम पर" इस लाइन को पड़ने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लाइन इस म्यूजिक वीडियो में के रैप में सुनने को मिल सकती है. इस पोस्ट पर दोनों के फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इस सॉन्ग में एक साथ आ चुके नजर
आपको बता दें पिछली बार जैकलीन फर्नांडिस और रैपर बादशाह सॉन्ग गेंदा फूल में नजर आए थे इस सॉन्ग को बादशाह और पायल देव ने गाया है. गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें पंजाबी और बंगाली म्यूजिक का फ्यूजन किया गया है. सोशल मीडिया पर भी बादशाद और जैकलीन के इस सॉन्ग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये सॉन्ग बादशाह के अभी तक के गानों से एकदम जुदा है. इस सॉन्ग में बंगाली लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो में उनका बादशाह संग रोमांस भी दिखाया गया था. सॉन्ग को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया था.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
अब दोनों के फैंस उनके न्यू सॉन्ग 'पानी-पानी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और देखना यह होगा कि क्या उनका यह गाना भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाला है की नहीं .