scorecardresearch
 

'ये फिल्म 25 साल के युवाओं के लिए...', 'सैयारा' से क्यों नहीं थी आदित्य चोपड़ा को उम्मीद? मोहित सूरी ने बताया

'सैयारा' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. मगर क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को बनाने के फेवर में नहीं थे. उन्होंने फिल्म बनाने से इनकार कर दिया था. आइए जानते हैं क्यों?

Advertisement
X
अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ (Photo: Instagram @aneetedits)
अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ (Photo: Instagram @aneetedits)

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग की है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. सैयारा के गानों से लेकर इंटेंस लव स्टोरी तक, हर चीज फैंस के दिलों को छू रही है. मगर क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को बनाने के फेवर में नहीं थे. आइए जानते हैं क्यों?

'सैयारा' से क्यों नहीं थी आदित्य चोपड़ा को उम्मीद?

'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने एक्टिंग डेब्यू किया है. अहान की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस से उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर शुरुआत में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म की कमर्शियल सक्सेस को लेकर श्योर नहीं थे. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायेरक्टर मोहित सूरी ने किया है. 

मोहित सूरी ने 'जस्ट टू फिल्मी' को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो YRF को फिल्म सैयारा का कॉन्सेप्ट बता रहे थे, तब आदित्य चोपड़ा को इसकी कमर्शियल सफलता पर संदेह था. मोहित बोले- आदित्य चोपड़ा ने मुझसे कहा था कि ये स्क्रिप्ट 25 साल के युवाओं के लिए है. आजकल ये लोग थिएटर ही नहीं जाते हैं. 

मोहित सूरी ने आगे बताया कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा में नए स्टार्स आहान पांडे और अनीत पड्डा को लिया गया था, जिससे फिल्म की सक्सेस को लेकर रिस्क और बढ़ गया था. डायेरक्टर बोले- उन्हें (आदित्य चोपड़ा को) लगता था कि इस समय सिर्फ एक्शन फिल्में चल रही हैं और इस तरह की लव स्टोरी बनाने का ये सही समय नहीं है. 

Advertisement

फिल्म पर था मोहित सूरी को भरोसा

मोहित सूरी ने बताया कि शुरुआत में रिजेक्शन मिलने के बावजूद भी वो अपने विजन पर डटे रहे थे. उन्होंने कहा- मैंने आदित्य सर से कहा था- 'सर, मुझे यह रिस्क लेने दीजिए, क्योंकि मुझे इस फिल्म और एक्टर्स के परफॉरमेंस पर भरोसा था. हम कोई जबरदस्ती हिट फिल्म बनाने की कोशिश नहीं कर रहे थे. हमें सच्चाई से एक कहानी को दिखाना था. 

पहले दिन कितनी थी 'सैयारा की कमाई?

'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपने पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement