ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया से विदा ले ली है. 7 जुलाई सुबह साढ़े सात बजे 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने हिंदुजा अस्पताल में हमेशा के लिए दुनियावी मोहजाल से खुद को अलग कर लिया. उनके गुजरने का अफसोस हर किसी को है.
इस करिश्माई अभिनेता ने फिल्मों में अपनी कलाकारी का कई सालों से ऐसा समा बांधा कि 98वें साल तक दिलीप साहब की तरफ हर व्यक्ति इज्जत भरी निगाहों से उन्हें देखते थे. जब दिलीप कुमार किसी इवेंट में पहुंचते तो उसमें चार चांद लग जाता था. आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां उनकी बहुत इज्जत करते थे. दिलीप साहब के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां उनका रुतबा देखा जा सकता है.
शाहरुख ने स्टेज पर बिछाया रेड कार्पेट
इस पुराने वीडियो में शाहरुख खान खुद अपने हाथों से दिलीप कुमार और सायरा बानो के लिए रेड कार्पेट बिछाते नजर आ रहे हैं. दिलीप और सायरा जैसे ही स्टेज पर आते हैं वे रेड कार्पेट पर चलते हुए मंच पर शाहरुख को गले लगाते हैं. दूसरी ओर यश चोपड़ा सहित तमाम सेलिब्रिटीज उनके मान में खड़े नजर आते हैं. ऐसा था दिलीप कुमार का रुतबा जो फिल्मों से रिटायरमेंट के बाद भी कभी कम नहीं हुआ.
जब फिल्म की वजह से तनाव में थे दिलीप कुमार, सेट पर फाड़ ली थी शर्ट
The kind of Respect Dilip kumar sahab used to get 🙏. End of an era. #DilipKumar #DilipSahab pic.twitter.com/1BsYRUTbTW
— Rudramani swain (@swainrudramanii) July 7, 2021
शाहरुख से था दिलीप को खास लगाव
दिलीप कुमार का फिल्म जगत के सभी सेलेब्स के साथ अच्छा रिश्ता रहा है. लेकिन शाहरुख खान से उनका लगाव नजरअंदाज करना मुश्किल है. एक बार सायरा बानो ने कहा था कि अगर दिलीप साहब और उनका कोई बेटा होता तो वह शाहरुख की तरह ही होता.
जब दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी महिला के लिए छोड़ा था सायरा बानो का साथ
दिलीप के अंतिम दर्शन को पहुंचें सितारे
दिलीप कुमार को रुख्सत करने शाहरुख खान भी उनके घर पहुंचे. उनके अलावा धर्मेंद्र, अनुपम खेर, विद्या बालन, शबाना आजमी, अनिल कपूर, करण जौहर, जॉनी लीवर, नेता शरद पवार आदि कई लोग दिलीप कुमार के निवास स्थल में पहुंचे.