फिल्म दिल तो पागल है को 23 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म के 23 साल पूरे होने के मौके पर खुशी जाहिर की है.
माधुरी ने किया ये पोस्ट
माधुरी ने लिखा- फिल्म दिल तो पागल है मेरे दिल के बहुत करीब है. फिल्म में मेरा कैरेक्टर डांस के प्रति मेरे पैशन को दिखाता है. मुझे याद है जब हम शूटिंग कर रहे थे, यश जी पर्सनली हर शॉट को समझाते थे. ये बहुत ही अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है. और शाहरुख, करिश्मा, अक्षय के साथ काम करना हमेशा यादगार है. #23YearsOfDTPH. इसी के साथ माधुरी ने कई फिल्म से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की हैं.
इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे थे. वर्क फ्रंट पर माधुरी टोटल धमाल और कलंक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी जैसे कलाकार थे. ये एक कॉमेडी फिल्म थी.
वहीं कलंक की बात करें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मूवी करण जौहर के प्रोडेक्श हाउस के अंदर बनी थीं. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया था. मूवी का बड़े लेवल पर प्रमोशन हुआ. लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला.