कंगना रनौत अपने ट्वीट्स के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं मगर इस दौरान वे खुद को मुसीबत में भी डालती नजर आती हैं. अभी शिवसेना से उनका टकराव हुए कुछ समय ही बीता था कि कंगना ने किसान आंदोलन का विरोध कर अपने आप को एक बार फिर से मुसीबत में डाल दिया है. कंगना की भिड़ंत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स संग तो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही रही है. जबसे कंगना ने प्रोटेस्ट कर रही बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है उसके बाद से उन पर हर तरफ से जुबानी प्रहार किया जा रहा है. अब कंगना के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा के एक सदस्य द्वारा लीगल नोटिस भी जारी कर दी गई है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा जारी की गई लीगल नोटिस के मुताबिक-
1- दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एक द सिख गुरुद्वारा एक्ट, 1971 के तहत एक वैधानिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरुद्वारों की देखरेख और रोजमर्रा की गतिविधियों का संचालन करना है. ये संस्था दिल्ली में रहने वाले सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है.
2- दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी उन किसानों के समर्थन में है जो सरकार द्वारा लाए गए फार्म बिल का विरोध कर रहे हैं.
3- हम आपके (कंगना रनौत) ट्विटर अकाउंट पर किए जा रहे ट्वीट्स पर नजर बनाए हुए हैं और 29 नवंबर, 2020 को आपने किसान आंदोलन में विरोध कर रही दादी के खिलाफ ट्वीट किया. आपने लिखा- हाहाहा, ये वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन में सबसे ताकतवर भारतीय के तौर पर पेश किया गया था. वे 100 रुपए में तैयार हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर का उपयोग भारत के लिए बड़ी शर्मिंदगी भरे तरीके से किया है. हमें वैश्वकि स्तर पर अपने हित में बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है.
आपने इस ट्वीट के साथ दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीर लगाई है जिसे दुर्भाग्यवश लाखों लोगों द्वारा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखा जा चुका है.
4- आपके द्वारा इस ट्वीट में अपानजनक भाषा का उपयोग किया गया है. ना सिर्फ ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला को हर रोज 100 रुपए के लिए मौजूद बताकर अपमानित किया गया है बल्कि प्रोटेस्ट कर रहे फार्मर्स का भी मजाक उड़ाया गया है और उन्हें बहकाए गए टुकड़े गैंग कह कर भी संबोधित किया गया है जोकि गलत है.
So tukde gang remember you will have to kill me to suppress my voice, and then I will speak through every Indian and that’s precisely my dream, whatever you do inevitably you will make me realise my dream and purpose and that’s why I respect my villains ❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
5- आपको ये सूचित करना जरूरी हो चला है कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना भारतीय संविधान का हिस्सा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आप का कोई हक नहीं बनता कि आप इस तरह से सरेआप किसी पर उंगली उठाएं. आपको ये बताना भी जरूरी है कि देश का संविधान किसी सहूलियत और ओहदे के हिसाब से कुछ लोगों के लिए नहीं है बल्कि ये देश में रह रहे हर एक नागरिक का हक है.
6- आपका ध्यान इस ओर भी जाना चाहिए कि कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा इस बात की पुष्टि की जा रही है कि तस्वीर में जो दो बुजुर्ग महिलाएं नजर आ रही हैं वो एक नहीं हैं बल्कि अलग-अलग हैं. आपके द्वारा ये ट्वीट पूरी तरह से मीडिया कवरेज और पब्लिसिटी के लिहाज से किया गया है. आपको उस बुजुर्ग महिला के खिलाफ बोलने और दुनियाभर में भारत के किसानों की छवि खराब करने का भी कोई हक नहीं है.
7- आपको ये सूचित किया जाता है कि आपने अपने ट्वीट्स के जरिए किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है. इस देश में शांतिपूर्ण तरीके से सभी को अपनी बात रखने का पूरा हक है. हम सभी किसानों की इस लड़ाई में एक साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. साथ ही आपके द्वारा किए गए इस अपमान को गंभीरता से लिया जाएगा.
Ha ha ha I am continuously taking about Akhand Bharat, inevitably fighting tukde gang everyday and I am accused of dividing the nation 😂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
Wah!!! Kya baat hai, anyway twitter is not the only platform for me in one chutki thousands camera will appear for my single statement 🙂 https://t.co/0BgAEd7iKO
8- आपको ये सूचित किया जाता है कि आपने शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसानों के आंदोलन को सोशल मीडिया पर अपनी गलत फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कर के एक राजनैतिक रंग देने की कोशिश की है. आपने समाज में एकता को भंग करने की कोशिश की है. इससे पहले कि सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा चल रहे प्रदर्शन की गलत छवि लोगों तक फैले आपने ये जितने सारे हेट ट्वीट्स किए हैं इसकी सफाई देनी होगी.
9- आपको एक हफ्ते के अंदर अपने द्वारा शेयर किए गए सभी हेट्स ट्वीट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से हटाना होगा. साथ ही अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगनी होगी. ऐसा ना किए जाने की स्थिति में हमारी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी कि आपके खिलाफ लॉ के अंतरगत कठोर एक्शन लिया जाए.
कंगना रनौत इस नोटिस का क्या जवाब देती हैं, वे अपनी बात पर अडिग रहती हैं या फिर वे पीछे हटकर माफी मांगेगी या जिन ट्वीट्स पर बवाल मचा है उसे हटाएंगी, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. फिलहाल अब सिख समुदाय कंगना रनौत को बख्श ने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. ऐसा जारी की गई नोटिस से भी साफ जाहिर हो रहा है.