scorecardresearch
 

जब जेल में थे दलेर मेहंदी, रोया था परिवार, लेकिन बेटी के नहीं निकले आंसू, पत्नी बोली- सदमा...

सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्करी मामले में दो साल की जेल की सजा हुई थी, जिसे बाद में हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया था. उनकी पत्नी तरन ने पति के जेल में बिताए कठिन पलों और परिवार की मजबूती की कहानी शेयर की है.

Advertisement
X
दलेर महेंदी की पत्नी हुईं इमोशनल (PHOTO: Instagram @thedalermehndiofficial)
दलेर महेंदी की पत्नी हुईं इमोशनल (PHOTO: Instagram @thedalermehndiofficial)

सिंगर दलेर मेहंदी की आवाज की दुनिया कायल है. उनके गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. सिंगर की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें जेल की रोटी खाकर गुजारा करना पड़ा. मार्च 2018 में मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी को दो साल की सजा हुई थी. दलेर मेहंदी की पत्नी तरन ने उस समय के बारे में खुलकर बात की जब उनके पति को जेल जाना पड़ा था.

जेल की सजा पर क्या बोलीं दलेर मेहंदी की पत्नी 
मानव तस्करी के मामले में दलेर मेहंदी को जब जेल की सजा सुनाई गई, तो ये उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल दौर था. हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें जमानत मिल गई थी. जुलाई 2022 में अदालत ने उनकी अपील खारिज कर दी और सजा बरकरार रखी. सितंबर 2022 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया और उन्हें जमानत मिल गई.

हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में तरन ने याद किया कि बच्चों के साथ जब वो दलेर से जेल में मिलने गईं, तो उनके अनुभव कितना कठिन और दिल छल्ली कर देने वाला था. उन्होंने बताया कि वो समय बेहद मुश्किल था, लेकिन उनकी बड़ी बेटी ने सबको हिम्मत रखने के लिए कहा.

Advertisement

बदल गई सिंगर के परिवार की जिंदगी
तरन ने कहा, 'इस घटना ने हमारी जिंदगी में बहुत कुछ बदल दिया. ऐसा होना ही नहीं चाहिए था. ये हम सबके लिए एक बड़ा सदमा था. सब लोगों ने मुझे कहा कि छोटी बेटी को जेल मत ले जाओ. लेकिन मैंने कहा, आपको उसकी अपने पापा के साथ की बॉन्डिंग का अंदाजा ही नहीं है. उसे उनसे मिलना ही था. बड़ी बेटी ने कहा कि सबको मजबूत रहना होगा, भले ही हम सब टूटे हुए थे.'

दलेर मेहंदी का परिवार रो पड़ा
तरन कहती हैं कि 'जब हम जेल में मिलने गए तो एक-एक करके सभी रो पड़े. लेकिन हमारी छोटी बेटी ने एक भी आंसू नहीं बहाया. उसने उल्टा पूछा, चादर साफ है? टॉयलेट साफ है?’ तभी दलेर जी खुद रो पड़े. देखिए, बच्चे की सोच कितनी गहरी थी. उसे नॉन-वेज खाना बहुत पसंद है, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि उसके पापा को सही खाना नहीं मिल रहा है, उसने घर पर भी खाना बंद कर दिया.'

तरन ने ये भी कहा कि इस मुश्किल वक्त में फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने उनकी मदद नहीं की. जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे उन्हें बुरा लगा, तो उन्होंने कहा, 'ये इंडस्ट्री है, कोई भाईचारा नहीं. मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री ने इस पर ध्यान भी दिया. यही इस इंडस्ट्री का तरीका है. कुछ दोस्त हैं, जैसे सुनील शेट्टी और अहमद खान. बाकी इंडस्ट्री में किसी से दलेर का झगड़ा भी नहीं है.'
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement