scorecardresearch
 

भूत पुलिस का टीजर: हसबेंड सैफ के बर्थडे पर करीना कपूर खान ने किया शेयर

ऐसी ही एक मूवी बनकर तैयार हो गई है और जल्द ही रिलीज भी की जाएगी. इस फिल्म का नाम है भूत पुलिस. इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक साथ काम करती नजर आएगी. अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है.

Advertisement
X
सैफ अली खान, अर्जुन कपूर
सैफ अली खान, अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भूत पुलिस का टीजर हुआ रिलीज
  • सैफ और अर्जुन कपूर का लुक आउट
  • सैफ के बर्थडे पर फैंस को तोहफा

बॉलीवुड में अब हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बनने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री की सफलता के बाद से तो कई सारी हॉरर-कॉमेडी फिल्में बन चुकी हैं और कई पर काम चल रहा है. ऐसी ही एक मूवी बनकर तैयार हो गई है और जल्द ही रिलीज भी की जाएगी. इस फिल्म का नाम है भूत पुलिस. इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक साथ काम करती नजर आएगी. अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है.

आया भूत पुलिस का टीजर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. इसमें सैफ अली खान और अर्जुन कपूर एक कार में बैठे हैं और एक डरावने जंगल की ओर रात में जाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर भले ही छोटा है मगर काफी इंटेंस है. साथ ही इसमें सैफ और अर्जुन के लुक से इस बात का अंदाजा भी लग रहा है कि आखिर दोनों का कैरेक्टर फिल्म में कैसा होगा. भले ही दोनों स्टार जंगल की तरफ बढ़ रहे हैं मगर इस दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव में कोई खौफ नहीं बल्कि आत्मविश्वास नजर आ रहा है. अब भूत के साथ दोनों एक्टर की एक्वेशन कैसी बैठेगी ये तो पिल्म देखकर ही पता चलेगा. 

 

पति के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो

Advertisement

अर्जुन कपूर ने टीजर रिलीज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- अब बजेगा भूतों का बैंड, जब साथ आएंगे विभूति और चिरौंजी. करीना कपूर खान ने भी सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस के लिए ये खास सरप्राइज शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी भी साझा कर दी है कि सैफ की इस फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. करीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- #BhootPolice का ट्रेलर 18 अगस्त के दिन @disneyplushotstarvip पर रिलीज हो रहा है. कृपया कनेक्ट रहें. #DisneyplusHotstarMultiplex

 BB OTT: पहले हफ्ते में ही टूटी शमिता-दिव्या की दोस्ती, एक्ट्रेस बोलीं- शो से पहले जानती तक नहीं थी

सैफ के अलावा ये स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. बता दें कि फिल्म में जहां एक तरफ सैफ अली खान विभूति के रोल में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर चिरौंजी के रोल में होंगे. दोनों फिल्म में घोस्चबस्टर्स का रोल प्ले करते नजर आएंगे. 


 

Advertisement
Advertisement