पॉपुलर प्लेबैक सिंगर केके का 31 मई को कोलकाता में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. सिंगर को 2 जून को परिवार और दोस्तों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. सिंगर की इस तरह अचानक मौत से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री हिल गई. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने सिंगर केके को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की. सिंगर बादशाह ने भी केके के नाम एक पोस्ट शेयर की थी, लेकिन देखते ही देखते बादशाह खुद ट्रोल होने लगे. एक यूजर ने उन्हें लिखा, "तू कब मरेगा?". इस दौरान का एक स्क्रीनशॉट बादशाह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही लिखा, "आप सभी को एक आइडिया देना चाहता हूं कि हर दिन हम किस तरह की नफरत का सामना करते हैं."
बादशाह ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हालांकि, यूजर की इस बात का बुरा लगना लाजमी था. सिंगर काफी हर्ट भी हुए, लेकिन वह चुप नहीं बैठे. यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "आप जो देख रहे हैं वह मोह माया है. आप जो सुन रहे हैं, वह झूठ है. कुछ लोग आपसे मिलने के लिए तरसते हैं और कुछ आपके मरने की दुआ करते हैं." हालांकि, जिस यूजर ने बादशाह को इस तरह से ट्रोल किया था, उसका सिंगर ने नाम रिवील नहीं किया है.
केके की मौत के बाद बादशाह ने शेयर किया फोटो तो फैंस क्यों हो गए नाराज
बादशाह ने इंटरव्यू में एंग्जाइटी और डिप्रेशन की समस्या झेलने की बात कबूल की थी. सिंगर को स्लीप एप्निया की भी समस्या है. बादशाह ने कहा था कि आप में से कोई नहीं जानता कि आखिर दूसरा इंसान किस मानसिक समस्या से जूझ रहा है, क्योंकि यह दिखता नहीं है. मुझे लगता है कि मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करनी बेहद जरूरी है. मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य को खुद ही देखना होगा और उसकी देखभाल भी खुद ही करनी होगी.
Shocking! 'मैं मर जाऊं यहीं पे' कॉन्सर्ट में KK की जुबां से निकली बात, जो अगले पल साबित हुई सच
बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. यह कई चार्टबस्टर हिट गाने दे चुके हैं. इसमें 'मर्सी', 'जुगनू', 'पागल', 'गेंदा फूल', 'प्रॉपर पटोला', 'डीजे वाले बाबू' और 'काला चश्मा' जैसे गाने शामिल हैं. हाल ही में बादशाह को डांस रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' को जज करते देखा गया था. इनकी किरण खेर और शिल्पा शेट्टी संग केमिस्ट्री काफी जबरदस्त नजर आती थी.