आयशा टाकिया (Ayesha Takia) और उनके हसबेंड हाल ही में मुसीबत में फंसते नजर आए. दरअसल कपल अपने बेटे संग गोवा से मुंबई वापस आ रहे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी की गई. खुद आयशा टाकिया के हसबेंड फरहान आजमी ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने आरोप लगाया है कि गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) पर उनके साथ दो अफसरों ने बदतमीजी की और फिजिकल भी हुए. फरहान ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और गोवा एयरपोर्ट मेनेजमेंट की क्लास लगाई. इसके बाद गोवा एयरपोर्ट ने फरहान आज्मी से माफी मांगी. फरहान ने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं.
कुछ ऐसा है इंसिडेंट
इंसिडेंट शेयर करते हुए फरहान आजमी ने पूरा मामला बताया. उन्होंने लिखा- डियर @CISFHQrs, मैं मुंबई के लिए रवाना हो रहा था और मेरी फ्लाइट गोवा में 6 बज के 40 मिनट की थी. उस दौरान रेसिस्ट आर पी सिंह, ए के यादव और सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे मेरे परिवार से अलग कर दिया. उन्होंने मेरा नाम पढ़ने के बाद ऐसा किया.
Dear @CISFHQrs
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) April 4, 2022
I was boarding for Mumbai on @IndiGo6E 6386, 18:40 hrs flight & these racist officers R P Singh, A K Yadav, commander Rout & senior officer (SP category) Bahadur purposely singled me & my family (wife & son) immediately after they read out my name out loud to team pic.twitter.com/gjHdnFajDN
मामला तब और बिगड़ गया जब सिक्योरिटी डेस्क पर मौजूद एक आर्म्ड अफसर ने हमें फिजिकली टच किया और मेरी वाइफ और बेटी को मुझसे अलग खड़े होने को कहा. वहीं अन्य फैमिली मेंबर्स सिक्योरिटी चेकअप के लिए एक साथ खड़े थे और उन्हें अलग नहीं किया गया. बस मैंने उनसे इतना कहा कि वे किसी महिला को टच ना करें और दूरी बनाकर रखें.
Sonam Kapoor-Anand Ahuja के दिल्ली वाले घर में हुई चोरी, करोड़ों की जूलरी और कैश गायब
गोवा एयरपोर्ट ने मांगी माफी
अंत में अपनी बात पूरी करते हुए फरहान ने कहा- ये सब यहां तक खत्म नहीं हुआ. सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे अलग किया और मेरी तलाशी लेने के लिए तैयार था. इस रेसिस्ट ने मुझपर आपत्तिजनक टिप्पणी की और मेरी पॉकेट्स चेक कर रहा था जिसमें सिर्फ 500 रुपये थे. फरहान ने ट्वीट में मुंबई पुलिस और गोवा एयरपोर्ट को भी टैग किया. इसके बाद ट्वीट जब गोवा एयरपोर्ट तक पहुंचा तो उन्हें इस बदसलूकी के लिए माफी मांगनी पड़ी. गोवा एयरपोर्ट ने ट्वीट के जवाब में कहा- सफर के दौरान आपको और आपकी फैमिली को जो तकलीफ उठानी पड़ी उसके लिए हमें अफसोस है. आप अपनी तरफ से निश्चिंत रहें. इस मामले की अच्छी तरह से जांच की जाएगी.