scorecardresearch
 

करोड़पति यूट्यूबर आशीष चंचलानी को डेट कर रहीं एली अवराम? सामने आया रिलेशनशिप का सच

यूट्यूब आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की डेटिंग के चर्चे इन दिनों खूब तेजी से हो रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ नजर भी आ रहे थे. लेकिन अब उनकी डेटिंग की खबरें झूठी साबित हुई हैं क्योंकि आशीष और एली का नया रोमांटिक गाना सामने आया है.

Advertisement
X
आशीष चंचलानी और एली अवराम का नया गाना 'चांदनिया' (Credit: Instagram/@ashishchanchlani)
आशीष चंचलानी और एली अवराम का नया गाना 'चांदनिया' (Credit: Instagram/@ashishchanchlani)

बीते कुछ दिनों से यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम के डेटिंग की चर्चा खूब तेजी से चल रही थी. दोनों पिछले काफी समय से एकसाथ नजर आ रहे हैं. लेकिन अब उनकी डेटिंग की खबरें झूठी साबित हुई हैं क्योंकि आशीष और एली का नया रोमांटिक गाना 'चांदनिया' सामने आया है.

क्या है आशीष-एली के रिलेशनशिप का सच?

आशीष चंचलानी और एली अवराम ने इंस्टाग्राम पर 'फाइनली' कैप्शन के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की थी. जिसमें दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री भी नजर आ रही थी. आशीष-एली के साथ मस्ती-मजाक भी करते दिखे थे. लेकिन अब 'फाइनली' दोनों के अफेयर पर से पर्दा उठ चुका है. दरअसल, आशीष और एली ने वो फोटो उनके नए म्यूजिक वीडियो 'चांदनिया' के लिए पोस्ट किया था. दोनों इसलिए पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की बातें करते दिख रहे थे.

यहां देखें आशीष-एली का म्यूजिक वीडियो:

म्यूजिक वीडियो में कैसी है आशीष-एली की केमिस्ट्री?

आशीष और एली अपने म्यूजिक वीडियो में एक क्यूट कपल बने हैं, जो एक-दूसरे से दूर रहता है. मगर दोनों में प्यार काफी ज्यादा दिखता है. आशीष और एली एक रियल लाइफ कपल की ही तरह खूबसूरत नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री वीडियो में भी शानदार रही. उनके गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है जिन्होंने कई सुपरहिट रोमांटिक गाने जैसे 'कैसे हुआ', 'पहले भी मैं' गाए हैं. वहीं मिथून ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है जिन्होंने 'आशिकी 2' और अब 'सैयारा' जैसे फिल्मों में म्यूजिक दिया है.

Advertisement

कहां से हुई आशीष-एली के अफेयर की चर्चा?

आशीष और एली की डेटिंग की चर्चा उनके वायरल इंस्टा फोटो से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी. दोनों कुछ साल पहले साथ में नजर आए थे जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की बातें सामने आने लगीं. हालांकि उन खबरों पर दोनों में से किसी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. अब दोनों की रिलेशनशिप की खबरों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर क्या वो सचमुच एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? या ये सिर्फ उनके म्यूजिक वीडियो को लोगों के बीच पॉपुलर करने के लिए प्रमोशन का तरीका था. खैर, ये तो वो दोनों ही जानते हैं.

बात करें आशीष चंचलानी के वर्क फ्रंट की, तो यूट्यूबर काफी समय के बाद अपनी नई वीडियो 'इकाकी' से वापस आ रहे हैं, जो जल्द यूट्यूब पर रिलीज होगी. आशीष ने इसका ऑफिशियल पोस्टर भी जारी किया था जिसमें उन्होंने अपनी वीडियो के थीम और स्टोरी का आइडिया दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement