बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपने टाइम के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उनके किरदारों की रेंज का कोई जवाब नहीं होता है. लेकिन आजकल उन्हें बहुत कम अच्छे प्रोजेक्ट्स करते देखा जाता है.
मगर अब एक लंबे इंतजार के बाद माना जा रहा है कि अर्जुन एक तगड़ा कमबैक कर सकते हैं. हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की सीरीज 'राना नायडू' के दूसरे सीजन के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे जहां उनका अवतार देख हर कोई चौंक गया था.
चोटिल हुए अर्जुन रामपाल
अर्जुन ने नेटफ्लिक्स के इवेंट में एक धांसू एंट्री करके सभी लोगों को दंग कर दिया था. लेकिन उनकी इस एंट्री से उन्हें काफी नुकसान भी पहुंचा. इवेंट के एक वीडियो में अर्जुन को एक शीशे की दीवार के पीछे खड़ा देखा गया. उन्होंने एंट्री करने के लिए उस शीशे को अपने हाथों से तोड़ने की कोशिश की. लेकिन वो पूरी तरह से नहीं टूट पाया.
जिसके बाद, वो वहां से निकल रहे थे तभी उनके ऊपर अचानक से शीशा टुकड़ों में बिखरकर गिर गया जिससे उन्हें थोड़ी चोट भी आई. उनकी उंगली से खून भी आ रहा था लेकिन वो इस बीच अपनी मुस्कान को नहीं कम कर पाए. अर्जुन की इस बहादुरी को देखकर, फैंस भी रिएक्ट करने से नहीं पीछे हटे. उन्होंने एक्टर को 'इंडियन कियानू रीव्स' तक कहना शुरू किया.
क्या कमबैक करेंगे अर्जुन रामपाल?
पिछले काफी समय से अर्जुन ऐसी फिल्मों में नजर नहीं आए हैं जिसमें उनका टैलेंट सामने उभरकर आए. उन्होंने इस दौरान लगातार फिल्मों में काम जरूर किया लेकिन उनकी फिल्मों को वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उनके फैंस उम्मीद कर रहे थे. अर्जुन की पिछली कुछ फिल्में क्रैक (2024), भगवंत केसरी (2023), मिस्ट्री ऑफ द टैटू (2023), धाकड़ (2022) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
लेकिन अब, ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 में उनका कमबैक हो सकता है. अर्जुन ने अभी तक फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस किया है. अब वो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की सीरीज 'राना नायडू' के सीजन 2 के साथ, डायरेक्टर आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' में भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में एक्टर के फैंस ये कयास लगाकर बैठे हैं कि वो एक बड़ा कमबैक कर सकते हैं.