सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को अपने गानों के साथ-साथ विवादित बयानों के लिए जाना जाता है. बीते दिनों अभिजीत ने एक इंटरव्यू में म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान के बारे में बात की थी. यहां उन्होंने कहा कि रहमान पद्मभूषण और पद्मश्री अवॉर्ड विजेताओं को इंतजार करवाते हैं. साथ ही उन्होंने कम्पोजर पर म्यूजिशियन्स की आवाज को मारने का इल्जाम लगाया था. भट्टाचार्य के मुताबिक, रहमान तकनीक का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. अब इंडिया टुडे/आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में रहमान ने अभिजीत भट्टाचार्य की बात कर अपना रिएक्शन दिया है.
मुस्कुराते हुए रहमान ने कहा, 'हर चीज के लिए मुझपर इल्जाम लगाना अच्छा है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी भी अभिजीत से प्यार करता हूं और मैंने उन्हें केक भेजता हूं. साथ ही ये उनकी सोच है, अपने विचार होना गलत बात नहीं है.'
इल्जामों पर बोले अभिजीत
अपने इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने रहमान पर इल्जाम लगाया था कि वो लाइव इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल तकनीक के इस्तेमाल के चलते ठुकरा देते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कम्पोजर इस बात पर भरोसा करते हैं कि वो एक लैपटॉप पर म्यूजिक बना सकते हैं. उन्हें अब म्यूजिशियन्स की कोई जरूरत नहीं है.
भट्टाचार्य की इन बातों पर रिएक्शन देते हुए रहमान ने कहा, 'मैंने हाल ही में दुबई में 60 महिलाओं का आर्केस्ट्रा सेटअप किया है. उन्हें हर महीने नौकरी पर रखा जा रहा है और उन्हें इंश्योरेंस, हेल्थ और सब चीजों के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. जो भी फिल्म में करता हूं, भले ही वो छावा हो या पीएस (पोन्नियिन सेल्वन), हर प्रोजेक्ट में 200 से 300 म्यूजिशियन होते हैं. कुछ गानों पर 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे होते हैं. मैं शो ऑफ नहीं करता और न ही उनके साथ फोटो शेयर करता हूं, और इसलिए... (किसी को उनके बारे में पता नहीं चलता).'
रहमान ने आगे कहा, 'जितना आप संगीत में बेहतर होते हैं, उतना ही लाइव म्यूजिक को सराहते हैं. कंप्यूटर का इस्तेमाल एक टूल की तरह एकदम हटके धुनों को डिजाइन करने और बाकी चीजों में किया जाता है. अगर संगीतकारों से संगीत बजवाकर उन्हें बाद में रिजेक्ट करना अफोर्ड नहीं कर सकते. सारे रिजेक्शन सॉफ्ट परत में होने चाहिए और सारी फाइनल चीजें लाइव रिकॉर्ड होनी चाहिए. कोई भी उन प्रोड्यूसर के पास जा सकता है जिनके साथ मैंने काम किया है और चेक कर सकता है कि हम कितने म्यूजिशियन रखते हैं.'
जल्द ही ए आर रहमान लंबे ब्रेक के बाद स्टेज पर वापसी कर रहे हैं. उनका ग्लोबल टूर वंडरमेंट कुछ ही दिनों में होने जा रहा है. इसका प्रीमियर मुंबई में 3 मई को होगा.