scorecardresearch
 

बेटी के जन्म के बाद ट्रैवल प्लान बना रहे हैं विराट-अनुष्का, देखें वीडियो

वीडियो में अनुष्का और विराट बेड पर लेटे हैं और ट्रैवल प्लान बना रहे हैं. अनुष्का पेस्टल कलर की टॉप और लाइट ब्लू पैंट में नजर आ रही हैं, तो विराट ग्रे कलर की शर्ट और व्हाइट पैंट पहने हुए हैं. अनुष्का अपने फोन पर हॉलिडे के दौरान करने के लिए एक्टिविटी सर्च कर रही हैं और विराट एक रेड क्रिकेट बॉल से खेल रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. अपनी बेटी के दुनिया में आने के बाद दोनों बेहद खुश हैं. लेकिन अब लगता है कि दोनों का घूमने जाने का मन करने लगा है. असल में विराट और अनुष्का एक नए ऐड में नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी के जन्म के बाद पहली बार ये जोड़ी किसी ऐड में नजर आई है. इस ऐड ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 

अनुष्का-विराट ने बनाया ट्रेवल प्लान 

विराट और अनुष्का का ये ऐड एक स्टील ब्रांड का है, जिसमें दोनों की बहुत शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. वीडियो में अनुष्का और विराट बेड पर लेटे हैं और ट्रैवल प्लान बना रहे हैं. अनुष्का पेस्टल कलर की टॉप और लाइट ब्लू पैंट में नजर आ रही हैं, तो विराट ग्रे कलर की शर्ट और व्हाइट पैंट पहने हुए हैं. अनुष्का अपने फोन पर हॉलिडे के दौरान करने के लिए एक्टिविटी सर्च कर रही हैं और विराट एक रेड क्रिकेट बॉल से खेल रहे हैं.

वीडियो में अनुष्का कहती हैं कि हम बंजी जम्पिंग और दूसरे एडवेंचर करेंगे, इसपर विराट कहते हैं कि उन्हें बीच पर चिल करना है. अनुष्का, विराट के आलस पर नाराज होती हैं और उन्हें मनाने के लिए प्यार से कहते हैं कि मेरा एडवेंचर मुझे छोड़ कर जाएगा. यह ऐड यूट्यूब पर 17 जनवरी को रिलीज हुआ है और अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताने से पहले अगस्त 2020 में इसे शूट किया था.

Advertisement

विज्ञापन की शूटिंग पर ही हुई थी पहली मुलाकात 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों किसी ऐड में नजर आए हों. इससे पहले भी ये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. असल में दोनों की मुलाकात ही हेड एंड शोल्डर शैम्पू की ऐड करने के दौरान हुई थी और वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके अलावा दोनों साथ में मान्यवर मोहे की ऐड में भी साथ काम कर चुके हैं.   

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें दोनों के रिश्ते की तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी कर ली थी. यह शादी इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों ने 11 जनवरी 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में अपनी बेटी का स्वागत किया. विरोट कोहली ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी फैंस को दी थी.

 

Advertisement
Advertisement