scorecardresearch
 

'सैयारा' के कारण पोस्टपोन हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म? डायरेक्टर अनुराग बसु ने बताया सच

कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की रोमांटिक अनटाइटल्ड फिल्म अगले साल के लिए पोस्टपोन हो गई है. ऐसा माना जा रहा था कि 'सैयारा' की सक्सेस के बाद मेकर्स ने ऐसा कदम उठाया. लेकिन हकीकत कुछ और है, खुद डायरेक्टर अनुराग बसु ने इसपर अपनी सफाई दी है.

Advertisement
X
'सैयारा' के कारण कार्तिक आर्यन की फिल्म पोस्टपोन होने पर बोले अनुराग बसु
'सैयारा' के कारण कार्तिक आर्यन की फिल्म पोस्टपोन होने पर बोले अनुराग बसु

मोहित सूरी की 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म में से एक बन चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हैरान कर देने जैसा परफॉर्म कर रही है. 'सैयारा' की सक्सेस के बाद खबर थी कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की रोमांटिक फिल्म को पोस्टपोन किया गया है. चूंकि दोनों फिल्मों का थीम एक जैसा है, इसलिए ये सारी बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अब इसके पीछे की असलि‍यत सामने आ चुकी है.

'सैयारा' के कारण टली कार्तिक की फिल्म?

कार्तिक और श्रीलीला की अनटाइटल्ड फिल्म जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं, उन्होंने उनकी फिल्म टलने का कारण बताया है. इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में फिल्ममेकर ने बताया कि उनकी फिल्म 'सैयारा' के कारण नहीं टली है. इसके पीछे का कारण फिल्म का अधूरा रहा शूट है जिसे वो जल्द पूरा करने का प्लान कर रहे हैं. 

अनुराग ने कहा, 'मुझे सैयारा की स्क्रिप्ट के बारे में काफी समय पहले से जानकारी थी और इसकी कहानी मेरे लिए कोई सरप्राइज की तरह नहीं सामने आई. चूंकि दोनों ही फिल्मों में मेन हीरो एक परफॉर्मर है, इसलिए हमें पता था कि दोनों की तुलना जरूर की जाएगी. लेकिन दोनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. कार्तिक करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में बिजी थे और मैं मेट्रो इन दिनों की रिलीज में लगा हुआ था. हम जल्द अपनी फिल्म के अगले शेड्यूल को शुरू करेंगे और फिल्म को खत्म भी करेंगे.'

Advertisement

दिवाली के बाद अब कब रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म?

कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फिल्म की रिलीज पहले दिवाली 2025 बताई गई थी. लेकिन अब चूंकि इसे पोस्पोन किया गया है, तो ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स अपनी फिल्म को अगले साल की शुरुआत में ही रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. कार्तिक की फिल्म 'आशिकी' फिल्म सीरीज की थीम पर ही बनाई गई है. इसका टाइटल भी पहले 'आशिकी 3' रखा गया था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने इसका टाइटल देने से इनकार किया.

अभी फिलहाल फिल्म के प्रोड्यूसर टी-सीरीज और विशेष फिल्म्ल के बीच इसके टाइटल को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है. हालांकि ऑडियंस को जल्द फिल्म का टाइटल ट्रैक सुनने मिलेगा. बात करें 'सैयारा' की, तो ऐसा कहा जा रहा था कि मोहित सूरी ने ये फिल्म भी 'आशिकी' के थीम पर बनाई. लेकिन उनकी बात नहीं बन पाई थी. अब 'सैयारा' की सक्सेस के बाद देखना होगा कि क्या कार्तिक की फिल्म को भी ऑडियंस का प्यार मिलेगा या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement