माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म अंजाम को 27 साल हो गए हैं. इस फिल्म राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था. ये पहली बार था जब माधुरी और शाहरुख पहली बार पर्दे पर साथ दिखे थे. दोनों की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया. फिल्म का एक सॉन्ग भी जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने का नाम है ''चने के खेत में". माधुरी का डांस छा गया था. लेकिन क्या आपको पता है जब माधुरी ने ये गाना पहली बार सुना था तो उन्हें पसंद नहीं आया था.
माधुरी को नहीं पसंद आया था चने के खेत में
जूम से बातचीत में उन्होंने कहा था- साइन स्टेप बहुत पॉपुलर हुआ था. जब राहुल जी इस गाने को पिक्चराइज कर रहे थे उन्होंने मुझे और सरोज जी को इसे सुनाया. और मैंने कहा कि मुझे ये पसंद नहीं आया. तो उन्होंने कहा कि तुम्हें पसंद नहीं आया ओके हम इसे दोबारा करेंगे. सरोज जी हमेशा से अभिनय पर ध्यान दिया है डांस में, वो चाहती थीं कि प्रत्येक शब्द में एक्सप्रेशन झलके. फिर हमने चने के खेत में किया और यह हिट रहा.
बता दें कि फिल्म का म्यूजिक आनंद-मिलिंद ने बनाया था. समीर ने इसके लिरिक्स लिखे थे.
माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फाइंडिंग अनामिका में नजर आएंगी. इसमें संजय कपूर भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा वो डांस रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रही हैं. वहीं शाहरुख खान फिल्म पठान में नजर आएंगे. शाहरुख पिछली बार फिल्म जीरो में दिखे थे.