
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ बॉलीवुड फिल्मों के हिट ऑन-स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड्स और भाई रहे हैं. दोनों ने कई हिट फिल्में दी हैं. पर्दे पर दिखने वाली उनकी दोस्ती और प्यार रियल जिंदगी में कम नहीं है. जैकी और अनिल आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को भाई मानते हैं. ये रील एंड रियल लाइफ बॉलीवुड फ्रेंड्स एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. अपने नए प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के दौरान दोनों ने एक मजेदार किस्से का जिक्र किया है.
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूटिंग सेट से दोनों की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में जैकी और अनिल दोनों किसी वेडिंग फंक्शन की लिए तैयार नजर आ रहे हैं. जैकी, अनिल को कह रहे हैं- 'मैं फिर से 16-17 थप्पड़ मारूंगा जैसा कि मैंने 'परिंदा' में मारे थे अगर नहीं बताया कि हमारी फिल्म कब शुरू होगी.' जैकी के ऐसा कहने पर अनिल की ओर से जवाब है- 'बहुत जल्द... स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है'. एक्टर्स ने फिल्म का खुलासा तो नहीं किया लेकिन एक बात कंफर्म कर दी है कि वे जल्द ही पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.


आज भी एक-दूसरे के करीब हैं जैकी-अनिल
एक इंटरव्यू में जैकी संग अपनी दोस्ती का जिक्र करते हुए अनिल ने कहा था- 'हम दोनों फ्रेम को पूरा करते थे. जो मैं नहीं कर सकता था उसे वो करते थे, जो वो नहीं कर सकते थे, उसे मैं करता था. शायद यही वजह है कि हम दोनों ने बहुत सारी फिल्में की. हमारी सारी फिल्में सफल रहीं, हम एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल थे और एक-दूसरे के काम और परफॉर्मेंस में मदद करते थे. हम बहुत अच्छे दोस्त थे. हमारी पत्नियां भी एक-दूसरे से बहुत घुल-मिलकर रहती थीं और मैं आज भी जैकी के बहुत क्लोज हूं इतना जितना मैं अपने करियर के शुरुआती दिनों में था'.
परिंदा के लिए जैकी को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
1989 में रिलीज अनिल और जैकी की फिल्म परिंदा उनकी सुपरहिट फिल्मों में एक थी. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड्स, पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. यहां तक कि 1990 में एकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए भारत की ओर से फिल्म को आधिकारिक तौर पर चुना गया था. फिल्म में जैकी और अनिल ने दो अनाथ भाईयों का रोल निभाया था. जैकी श्रॉफ को परिंदा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं दोनों स्टार्स
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के फिल्मों पर चर्चा करें तो दोनों ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है. राम लखन, रूप की रानी चोरों का राजा, कर्मा, 1942-ए लव स्टोरी, लज्जा, त्रिमूर्ती, हल्ला बोल, काला बाजार, अंदर बाहर, युद्ध कभी ना कभी आदि उनकी कुद मशहूर फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल है.