
इंडियन फैंस के बीच अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए रश्मिका अब अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाने को तैयार हैं. रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मिशन मजनू को पहले प्रोजेक्ट के रूप में साइन किया है. इसके बाद रश्मिका को बॉलीवुड से ढेरों ऑफर्स मिलने शुरू हो गए हैं. रश्मिका ने गुडबाय को साइन कर अपना दूसरा प्रोजेक्ट बना लिया है.
रश्मिका मंदाना ने आखिरकार अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी की कमर कस ली है. इसी सिलसिले में रश्मिका मुंबई पहुंची हुई हैं. रश्मिका ने शूटिंग की शुरुआत भी कर दी है. गुडबाय सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई हैं.
फेदर आउटफिट में अलाया फर्नीचरवाला का ग्लैमरस फोटोशूट, नहीं हटेंगी निगाहें

सेट की एक वर्किंग तस्वीर हुई वायरल
रश्मिका के एक फैन पेज रश्मिका फॉरेवर की इंस्टा हैंडल से मंगलवार को गुडबाय के सेट से एक अंदर की तस्वीर अपलोड की गई थी. अचानक से वायरल होता देख फैन पेज ने फौरन अपना पोस्ट डिलीट कर लिया है. हम आपसे शेयर कर रहे हैं फैन पेज का स्क्रीनशॉट. इस तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रश्मिका बिग बी के बीच कोई बातचीत चल रही है, जहां क्रू मेंबर्स इन दोनों को मोबाइल में कुछ दिखाकर इशारा कर रहा है. बिग बी ने जहां इस सीन में पिंक कुर्ता और ब्लैक जैकेट पहना है, तो वहीं रश्मिका कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं.
15 साल की उम्र में दिलीप कुमार संग किया काम, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव
सेट पर पहले ही दिन हो गई दोस्ती
गुडबाय की टीम को नीना गुप्ता ने भी जॉइन किया है. नीना ने बॉम्बे टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान रश्मिका की बढ़ाई करते हुए कहा था, रश्मिका बहुत प्यारी लड़की है. एक प्यारी बच्ची के साथ-साथ वे बेहतरीन अदाकारा भी हैं. सेट पर हम पहले दिन ही दोस्त बन गए थे.