scorecardresearch
 

रणबीर के फिल्म प्रोड्यूसर बनने पर बोलीं आलिया, कास्ट नहीं किया तो....

Darlings Trailer Launch के दौरान मौके पर पहुंची आलिया भट्ट इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपने नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए आलिया पति रणबीर कपूर की फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिक्र करती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने डायरेक्शन में अपने इंट्रेस्ट की बात कही थी. मीडिया के कई इंटरव्यूज में रणबीर कह चुके हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक कहानी लिखी है, जिसे वो डायरेक्ट करने का प्लान कर रहे हैं. इसी बीच रणबीर ने ये भी कहा था कि वे अपनी वाइफ आलिया भट्ट से प्रोड्यूस करने की बात कर सकते हैं. रणबीर ने यह कबूलते हुए कहा था कि आलिया एक बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं. मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा. 

डार्लिंग के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पहुंची आलिया भट्ट से जब उनके और रणबीर कपूर के कोलैब्रेशन पर सवाल किया गया, तो आलिया ने इसका जवाब देते हुए बताया कि उनकी और रणबीर की बात इस मुद्दे पर हो चुकी है. 

न्यूड फोटोशूट कर मुश्किल में रणवीर सिंह, 'महिलाओं की भावनाएं आहत' करने का लगा आरोप, शिकायत दर्ज
 
रणबीर संग पार्टनरशिप पर आलिया कहती हैं, यह बहुत अच्छा संयोजन होगा. मैं और रणबीर इस पर एक बार चर्चा भी कर चुके हैं. मैंने उससे कहा भी था कि अगर मुझे प्रोड्यूस करने नहीं दोगे, तो मैं बहुत बुरा मान जाऊंगी. मुझे इस बात से कोई एतराज नहीं है कि फिल्म में मुझे एक्ट्रेस कास्ट न करो. हालांकि रणबीर कहते हैं, नहीं मुझे तुम्हारी जरूरत होगी. जैसा मैंने कहा कि मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूं, तो मैं अपने क्रिएटिव इनपुट्स जरूर डालूंगी और उनकी फिल्म मैं ही प्रोड्यूस करूंगी. 

Advertisement

 


 
बता दें, आलिया की इस फिल्म को गौरी खान भी को-प्रोड्यूस कर रही हैं. प्रेस मीट के दौरान आलिया यह खुलासा करती हैं कि फिल्म देखने के बाद शाहरुख खान ने उन्हें क्यूट सा मेसेज भेजा है. शाहरुख ने आलिया से कहा था, मैं अमूमन किसी फिल्म को को-प्रोड्यूस नहीं करता हूं लेकिन तुम्हारे लिए जरूर करूंगा. हम शूटिंग में बहुत मजे करेंगे. यह काफी नया अनुभव होगा. फिल्म देखने के बाद किंग खान आलिया को कॉल करते हुए कहते हैं, थैंक्यू डार्लिंग ये फिल्म करने के लिए. 

कटरीना से शादी की चाहत... एक्ट्रेस को बताता है My Wife! इस सिरफिरे फैन ने दी विक्की-कैट को धमकी

डार्लिंग के बाद आलिया की बैक टू बैक तीन रिलीज तैयार हैं. आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया पहली बार रणबीर कपूर संग स्क्रीन स्पेस शेयर करतीं नजर आएंगी. वहीं रणवीर सिंह साथ वे रॉकी-रानी की प्रेम कहानी में शिरकत करने वालीं हैं.

Advertisement
Advertisement