scorecardresearch
 

Suriya की ब्लॉकबस्टर फिल्म Soorarai Pottru के रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar

एयर डेकन के फाउंडर कप्तान G.R. Gopinath की जिंदगी से प्रेरित इस इमोशनल बायोग्राफिकल फिल्म में सुपरस्टार सूर्या ने काम किया था. फिल्म को डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने बनाया था और अब 2020 में आई इस फिल्म का रीमेक भी सुधा ही बनाने जा रही हैं. विकरण मल्होत्रा और सूर्या इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय करेंगे रीमेक में काम
  • ब्लॉकबस्टर हिट थी Soorarai Pottru

अक्षय कुमार का कैलेंडर साल 2022 के लिए फुल चल रहा है. एक के बाद एक अक्षय कुमार कई फिल्मों में इस साल नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब अक्षय ने एक और फिल्म साइन कर ली है. खबर है कि अक्षय कुमार ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं. 

अक्षय करेंगे Soorarai Pottru के रीमेक में काम

एयर डेकन के फाउंडर कप्तान G.R. Gopinath की जिंदगी से प्रेरित इस इमोशनल बायोग्राफिकल फिल्म में सुपरस्टार सूर्या ने काम किया था. फिल्म को डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने बनाया था और अब 2020 में आई इस फिल्म का रीमेक भी सुधा ही बनाने जा रही हैं. विकरण मल्होत्रा और सूर्या इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

एक सूत्र ने पीपिंग मून वेबसाइट को इस बारे में बताया, ''अक्षय कुमार पिछले छह महीने से इस फिल्म को लेकर मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था. हालांकि पेपर साइन उन्होंने कुछ दिन पहले ही किए हैं. ओरिजिनल फिल्म की तरह ही इसके हिंदी रीमेक को भी लिखा गया है. अक्षय को यह चीज पसंद आई है कि कैसे फिल्म की स्टोरी के इमोशंस और प्रेरणादायक सार को बिना खराब किए इसे नॉर्थ इंडिया में सेट किया गया है.''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Rajesh Khanna के Bawarchi रोल को Akshay Kumar ने किया रीक्रिएट, वीडियो वायरल

सूत्र ने यह भी कहा कि मेकर्स इस फिल्म के हिंदी रीमेक को बड़ा बनाने वाले हैं ताकि यह बड़ी ऑडियंस तक पहुंचे. फिल्म से यंग लोगों को खासकर गांव और छोटे शहरों को प्रेरित करने का फैसला किया गया है. इससे उन्हें अपने सपने और जूनून का पीछा करने के लिए प्रेरणा दी जाएगी. Soorarai Pottru को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला था. अब इसके हिंदी रीमेक को भी उतना ही प्यार मिलने की उम्मीद की जा रही है. 

क्या है Soorarai Pottru की कहानी?

Soorarai Pottru एक ऐसे इंसान की कहानी है जो आम आदमी को आसमान में उड़ाने का सपना देखता है. अपने परिवार, दोस्तों और जूनून के चलते वह दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इसे हॉलीवुड के 78वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन फिल्म केटेगरी में जगह भी मिली थी. 

बधाई हो! Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाओगे

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय 

अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो Soorarai Pottru के अलावा वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे. इस फिल्म को डायरेक्टर राज मेहता बना रहे हैं. अक्षय के पास पैनोरामा स्टूडियोज की एक थ्रिलर फिल्म है. वह डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक्शन कॉमेडी फिल्म में टाइगर श्रॉफ संग नजर आएंगे. इन सबके अलावा अक्षय कुमार के पास फिल्म गोरखा भी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement