scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने 'जय श्री राम' गाना लॉन्च करने से पहले उतारे जूते, वायरल हुआ वीडियो

दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' रिलीज होने जा रही है. फिल्म का प्रोमोशन जोरों पर है और गुरुवार को फिल्म का पहला गाना 'जय श्री राम' लॉन्च किया गया. गाने के लॉन्च इवेंट से अक्षय कुमार का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय का एक खास जेस्चर लोगों का दिल जीत रहा है.

Advertisement
X
'राम सेतु' में अक्षय कुमार
'राम सेतु' में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' लगातार चर्चा में है. दिवाली पर रिलीज होने जा रही 'राम सेतु' का ट्रेलर 11 अक्टूबर को शेयर किया गया और इसमें लोगों का बैकग्राउंड में चलता 'जय श्री राम' गाना खूब पसंद आया. गुरुवार को मेकर्स ने ये गाना रिलीज कर दिया. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. अभी तक 10 मिलियन लोग यूट्यूब पर 'जय श्री राम' का वीडियो देख चुके हैं. 

'राम सेतु' का ये गाना तो जमकर पॉपुलर हो ही रहा है, मगर अब 'जय श्री राम' के लॉन्च इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो में अक्षय कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसने जनता का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय का एक जेस्चर बहुत चर्चा में है. 

अक्षय ने उतारे जूते
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 'राम सेतु' स्टार अक्षय कुमार गाने के लॉन्च इवेंट पर हैं. गाना लॉन्च होने से ठीक पहले अक्षय जनता से बात कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि सब साथ में गाना गाएंगे. और ऐसा करते हुए वो अपने जूते उतार रहे हैं. इसके बाद गाना लॉन्च होता है और अक्षय स्टेज पर जनता के साथ गाना गाते भी दिखते हैं. 

Advertisement

फैन्स ने की अक्षय की तारीफ 
अक्षय के इस छोटे से जेस्चर ने जनता का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इसीलिए मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं. इतने बड़े हीरो होने के बावजूद वो हिंदू परम्पराओं का सम्मान करते हैं. इतने खूबसूरत दिल के इंसान से कोई कैसे नफरत कर सकता है.' सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अक्षय की तारीफ के साथ इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.

अजय देवगन की 'थैंक गॉड' से है क्लैश 
'राम सेतु' की बात करें तो ये इस साल थिएटर्स में अक्षय की चौथी फिल्म है. इससे पहले उनकी तीन फिल्में 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. अक्षय की ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. अब अक्षय भगवान राम की कहानी से जुड़े माइथोलॉजिकल पुल, राम-सेतु की कहानी लेकर आ रहे हैं. 25 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन 'राम सेतु' का रिलीज होने उन्हें बड़ा फायदा दिला सकता है और 2022 में ये उनकी पहली हिट फिल्म हो सकती है. 

लेकिन अक्षय की फिल्म के सामने, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' एक बड़ा चैलेंज है. दोनों फिल्में बड़े स्टार्स की हैं और दिवाली पर अजय का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत जोरदार रहा है. हालांकि. इस समय सोशल मीडिया और लोगों की चर्चाएं बता रही हैं कि अक्षय की 'राम सेतु' को लेकर माहौल थोड़ा ज्यादा बना हुआ है. अब देखना है कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल करती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement