बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार के वर्क रिजीम की अक्सर बात की जाती है. उन्हें लेकर हमेशा कहा जाता है कि सबसे तेजी से फिल्मों की शूटिंग खत्म करते हैं. और सालभर में तकरीबन 4 फिल्में करते हैं. उनके काम करने के तरीकों पर लोग सवाल भी उठाते हैं कि उन्हें इतना काम करने की जरूरत क्या है, साथ ही इतनी फिल्में करके, इतना पैसा कमाकर वो क्या करेंगे?
अब अक्षय ने इस बातों का जवाब दिया है. एक्टर ने सभी सवालों का जवाब देते हुए, सबका मुंह बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं साल में 4 फिल्में करूं इसमें किसी को दिक्कत क्या है?
अक्षय ने दिया जवाब
अक्षय की इस मेहनत को लेकर उन्हें तारीफ भी मिली है और आलोचना भी, खासकर उन लोगों से जो मानते हैं कि वो स्क्रीन पर बहुत ज्यादा दिखने लगे हैं. लेकिन अक्षय को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने हमेशा की तरह साफ-साफ जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगता है. मुझे अलग-अलग किरदार निभाने में मजा आता है, और क्यों नहीं? कुछ लोग कहते हैं कि मैं साल में चार फिल्में क्यों करता हूं, लेकिन मैं नहीं समझता कि ऐसा क्यों न करूं. जब काम मिल रहा है, तो कर रहा हूं. कुछ फिल्में चलती हैं, कुछ नहीं. जैसे हर इंसान को रोज दफ्तर जाना पड़ता है, वैसे ही मुझे भी काम करना है. मैं घर पर बैठकर ये नहीं कह सकता कि ‘अब मैं थोड़ा रुक जाता हूं.’ मुझे काम करना है. मैं चार फिल्में इसलिए करता हूं ताकि अलग-अलग रोल कर सकूं, और ये मुझे बहुत खुशी देता है.”
अलग-अलग किरदार करने की इच्छा
अक्षय के लिए ये सिर्फ व्यस्त रहने की बात नहीं है, बल्कि क्रिएटिविटी का भी पॉइंट है. वो हर नए किरदार को एक नया मौका मानते हैं, कुछ नया करने और नई कहानियां कहने का.
अक्षय ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि मैं उन किरदारों में उतरूं, अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ काम करूं और वो कहानियां सुनाऊं जो पहले नहीं सुनी गईं. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे सी. शंकरन नायर की कहानी कहने का मौका मिला. उससे पहले स्काई फोर्स, सिरफिरा और कई और फिल्में थीं. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जितना हो सके किरदार के करीब जा सकूं.”
अपनी बातों से अक्षय कुमार ने क्लियर कर दिया कि उनका अभी रुक जाने का कोई इरादा नहीं है. हाल ही में अक्षय कुमार कॉमेडी-थ्रिलर हाउसफुल 5 में नजर आए, जिसमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल थे.