scorecardresearch
 

'आपने जो टॉयलेट बनवाया था वो सड़ गया, नया बनवा दो', वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग ने की शिकायत

बॉलीवुड सेलेब्स में अक्षय कुमार सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स में डैशिंग लग रहे अक्षय ने वोट डालने के बाद बूथ के बाहर पोज भी किया. मगर वापस निकलते हुए एक बुजुर्ग ने अक्षय को रोककर उनसे एक शिकायत करनी शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

महाराष्ट्र में नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो चुका है. मुंबई में बेस्ड बॉलीवुड के सितारे भी सुबह से ही इस चुनाव में अपना योगदान देने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स में अक्षय कुमार सुबह सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स में डैशिंग लग रहे अक्षय ने वोट डालने के बाद बूथ के बाहर पोज भी किया. मगर वापस निकलते हुए एक बुजुर्ग ने अक्षय को रोककर उनसे एक शिकायत करनी शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बुजुर्ग ने अक्षय से की टॉयलेट की शिकायत 
वोट डालकर लौट रहे अक्षय को एक बुजुर्ग ने रास्ते में रोककर उनसे एक टॉयलेट की शिकायत की. ये पब्लिक टॉयलेट उस इलाके में कुछ साल पहले अक्षय ने ही लगवाया था. इस व्यक्ति ने अक्षय से कहा 'आपने वो टॉयलेट बनाया था, वो सड़ गया है. नया दे दीजिए, मैं उसे मेंटेन कर रहा हूं पिछले 3-4 साल से.' 

अक्षय ने इस शिकायत के जवाब में कहा, 'उसपर काम कर लेते हैं, मैं बात करता हूं बी.एम.सी से.' लेकिन शिकायत आगे बढ़ाते हुए इन व्यक्ति ने अक्षय से कहा, 'नया बॉक्स दे दो आप. वो लोहे का है इसलिए सड़ता है, बार-बार पैसा लगाना पड़ता है उसपर.' पूरी शिकायत सुनने के बाद अक्षय ने कहा कि जब उन्होंने ये टॉयलेट लगवाया था तो इसके मेंटेनेन्स की जिम्मेदारी मुंबई की म्युनिसिपल एजेंसी, बी.एम.सी. ने ली थी. अक्षय ने आगे कहा, 'बोल देते हैं, बात कर लेते हैं. बीएमसी उसका ध्यान रखने वाली थी.'

Advertisement

अक्षय ने कब बनवाया था टॉयलेट?
2017 में अपनी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बाद अक्षय ने लगातार खुले में शौच के खिलाफ काम किया था. अगस्त 2017 में अक्षय की पत्नी, ट्विंकल खन्ना ने जुहू बीच पर खुले में शौच करते एक व्व्यक्ति की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था. 

ट्विंकल के ट्वीट के 8 महीने बाद अक्षय कुमार ने अपने खर्च पर, जुहू बीच पर ये पब्लिक टॉयलेट बनवाए थे. अक्षय ने ये काम शिवसेना लीडर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर किया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय ने टॉयलेट्स बनवाने के लिए 10 लाख रुपये का योगदान दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement