scorecardresearch
 

जब शिवाय में अजय देवगन ने किया था किसिंग सीन, ऐसा था काजोल का रिएक्शन

हम बात कर रहे हैं फिल्म शिवाय की जिसमें अजय देवगन के कई किसिंग और बोल्ड सीन दिखाए गए थे. फिल्म वैसे तो एक एक्शन थ्रिलर थी, लेकिन उस फिल्म में अजय को पहली बार किस करते भी देखा गया था.

Advertisement
X
अजय देवगन और काजोल
अजय देवगन और काजोल

बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन तो काफी आम है. कहानी की मांग के मुताबिक कई सेलेब्स ऑनस्क्रीन किस करने से परहेज नहीं करते हैं. लेकिन कुछ चुनिंदा कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है. इस लिस्ट में सलमान खान और अजय देवगन जैसे सेलेब्स शामिल थे. लेकिन चार साल पहले एक फिल्म कर अजय देवगन ने खुद को उस लिस्ट से बाहर कर लिया.

हम बात कर रहे हैं फिल्म शिवाय की जिसमें अजय देवगन के कई किसिंग और बोल्ड सीन दिखाए गए थे. फिल्म वैसे तो एक एक्शन थ्रिलर थी, लेकिन उस फिल्म में अजय को पहली बार किस करते भी देखा गया था. लेकिन जिन अजय देवगन ने हमेशा किसिंग सीन से दूरी बनाई थी, उनका उस फिल्म के लिए उस नियम को तोड़ना कई लोगों को हैरान कर गया था. इस बारे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो पर काजोल से पूछा था. कपिल ने पूछा था कि अजय देवगन के उस किसिंग सीन पर उनका क्या रिएक्शन था.

अजय के ऑनस्क्रीन किस पर काजोल का रिएक्शन

अब उम्मीद के मुताबिक काजोल ने ऐसा जवाब दिया सभी हंसने को मजबूर हो गए. काजोल के मुताबिक अजय ने उन्हें बताया ही नहीं था कि उन्होंने एक किसिंग सीन किया है. वे कहती हैं- उसने मुझे बताया ही नहीं था. मेरी परमीशन लेने से पहले उसने माफी मांग ली थी. उसने कहा था- मैंने कर लिया है, मुझे माफ कर दो. काजोल का ये जवाब सुन कपिल ने भी मजाक कर दिया था. उन्होंने  अजय देवगन से पूछा था कि उन्होंने उस किस सीन को कट कैसे किया था. क्या काजोल की तरफ से उन्हें कोई फोन आया था या फिर उन्होंने खुद ही कर लिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

हिट नहीं हो पाई शिवाय

शिवाय की बात करें तो ये फिल्म अजय देवगन का एक ड्रीम प्रोजेक्ट थी. उन्होंने इस फिल्म पर कई साल लगा दिए थे. लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी वो फिल्म ज्यादा सफल साबित नहीं हो पाई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी प्रदर्शन औसत ही रह गया था. वर्क फ्रंट पर अजय देवगन फिल्म भुज- प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाले हैं. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement