scorecardresearch
 

कान्स में Aishwarya Rai ने पिंक पैंट सूट में बिखेरा जलवा, लाखों में है कीमत

पिंक पैंट सूट में ऐश्वर्या राय का लुक भले ही फैंस को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहा, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या के इस आउटफिट की कीमत लाखों में हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की ड्रेस के बारे में डिटेल्स

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कान्स में पिंक पैंट सूट में छाया ऐश्वर्या का लुक
  • लाखों में है एक्ट्रेस के सूट की कीमत

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल की जान हैं. ऐश्वर्या हर बार कान्स में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लेती है. इस साल भी ऐश्वर्या कान्स में जलवे बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस के अब तक दो लुक सामने आ चुके हैं. पहले लुक में ऐश्वर्या पिंक पैंट सूट में नजर आई थीं. 

इतना कीमती है ऐश्वर्या का पैंट सूट

पिंक पैंट सूट में ऐश्वर्या राय का लुक भले ही फैंस को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहा, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या के इस आउटफिट की कीमत लाखों में हैं. अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए ऐश्वर्या ने गाउन और सिजलिंग ड्रेसेस से अलग हटकर पिंक पैंट सूट में अपने जलवे बिखेरे. लेकिन उन्हें फैंस का अच्छा रिएक्शन नहीं मिला. 


Cannes 2022: स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में 'ग्लैम डॉल' लगीं Hina Khan, कान्स में पहले लुक से बिखेरा जलवा 

ब्रालेस हुईं 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस Nargis Fakhri, दिए किलर पोज, फैंस बोले- फायर

सिर्फ ब्लेजर है लाखों का

ऐश्वर्या का ये पिंक पैंट सूट Valentino का है. एक्ट्रेस के डबल कॉम्पैक्ट ड्रिल ब्लेजर की कीमत वेबसाइट पर  $ 3,600.00 है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 2,79,595 रुपये हैं. यानी सिर्फ इतना कीमती ऐश्वर्या का ब्लेजर था. 

Advertisement

 

 

अब बात कर लेते हैं एक्ट्रेस की पैंट की, जो उन्होंने इस ब्लेजर के साथ टीम अप की थी. डबल कॉम्पैक्ट ड्रिल पैंट की कीमत $ 1,690.00 है, जो भारतीय रकम के हिसाब से 1,31,300 रुपये की है. कुल मिलाकर ऐश्वर्या राय के इस पैंट सूट की कीमत 4 लाख के आस-पास है. 

इस स्टाइलिश पैंट सूट में ऐश्वर्या के लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और फैशन एक्सपर्ट आस्था शर्मा ने डिजाइन किया था. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ अपने बालों को मिडिल पार्टेड के साथ ओपन ही रखा. एक्ट्रेस ने इसके साथ आईलाइनर, इंटेंस मस्कारा, ब्लशर और न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को फाइनल टच दिया. ऐश्वर्या का इस लुक में बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं. हालांकि, कई लोग उनके मेकअप पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

आपको ऐश्वर्या का ये लुक कितना पसंद आया हमें जरूर बताए. 

 

Advertisement
Advertisement