विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके डायरेक्टर आदित्य धर, उनके साथ एक सुपरहीरो एक्शन फिल्म 'अश्वत्थामा' बनाने वाले थे. इस प्रोजेक्ट को लेकर इंडियन सिनेमा फैन्स में शुरू से ही बहुत एक्साइटमेंट थी.
2019 में खबर आई थी कि विक्की और आदित्य महाभारत के पात्र, अश्वत्थामा पर बेस्ड एक सुपरहीरो फिल्म पर काम कर रहे हैं. विक्की ने इस फिल्म के लिए घुड़सवारी और मार्शल आर्ट जैसी ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी थी. मगर लॉकडाउन बीच में आने से ये फिल्म शुरू नहीं हो सकी. 2021 में विक्की ने 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' का पहला पोस्टर बहुत एक्साइटमेंट के साथ शेयर किया था. मगर फिर ये फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई.
अब आखिरकार डायरेक्टर आदित्य धर ने कन्फर्म कर दिया है कि ये फिल्म अभी बन ही नहीं रही. आदित्य ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि भारी भरकम बजट की वजह से अभी इस फिल्म को बना पाना 'असंभव' है.
आदित्य ने बताया क्यों बंद हुई 'अश्वत्थामा'
अपनी नई फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर आदित्य ने कन्फर्म किया कि 'अश्वत्थामा' अभी नहीं बन रही. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य ने कहा, 'हमें अभी इसे ठंडे बस्ते में रखना पड़ेगा. मैं सच बताऊं तो, इसके लिए जैसा हम सब का विजन था, वो इंडियन सिनेमा में चलने के हिसाब से बहुत बड़ा था. हम जैसी VFX क्वालिटी चाह रहे थे, यहां अभी तक किसी ने उसके लिए कोशिश भी नहीं की है.'
आदित्य ने 'अश्वत्थामा' को लेकर दिया 'अवतार' का उदाहरण
'उरी' डायरेक्टर आदित्य ने अपने विजन को लेकर, हॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'जेम्स कैमरन को अवतार का आईडिया 27 साल पहले आया था, लेकिन उन्होंने मार्किट के बड़े होने का इंतजार किया. तकनीक एक उस लेवल पर आने का इंतजार किया, जहां वो असल में इसे कहने को प्रेजेंट कर सकें. बिल्कुल, मैं उनके जैसा तो नहीं हूं, लेकिन अगर हमें एक्सीलेंस चाहिए, तो औसत होने से काम नहीं चलेगा. मैं बस मजे के लिए इसे नहीं बना सकता. इसे मेरे प्राइम वक्त के पांच साल भी लगें, तब भी फिल्म ब्रिलियंट होनी चाहिए.'
आदित्य ने कहा कि एक बार जब एक फिल्म बन जाती है, तो वो हमेशा रहती है. इसलिए वो कुछ औसत नहीं बनाना चाहते. उन्होंने आगे कहा, 'इसमें ऐसा इरादा नहीं होना चाहिए कि मैं बस पैसे बनाना चाहता हूं. एक्सीलेंस पाना इरादा होना चाहिए. मुझे सच में लगता है कि हमारे देश को सही तरीके से रिप्रेजेंट करना, मेकर्स के तौर पर हमारी बड़ी जिम्मेदारी होती है.'
'अश्वत्थामा' से जुड़ा था रणवीर सिंह-अल्लू अर्जुन का नाम
पिछले 3 सालों में ये भी खबर आई कि आदित्य धर अब इस फिल्म में विक्की की जगह किसी और को कास्ट कर रहे हैं. रणवीर सिंह से लेकर अल्लू अर्जुन के 'अश्वत्थामा' में काम करने की खबरें आईं. मगर अब आदित्य के स्टेटमेंट के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि बहुत बड़े बजट की वजह से ये फिल्म अभी नहीं बनने वाली.
इससे पहले विक्की कौशल ने भी इस फिल्म के बार-बार टलते जाने को 'निराशाजनक' बताया था. उन्होंने कहा था, 'इस फिल्म को बनाने का एक बेहतर समय आएगा. और निराशाजनक होने से भी ज्यादा जरूरी बात ये है कि कोई भी फिल्म तब बननी चाहिए जब उसके लिए बेस्ट टाइम हो.' अब फैन्स ये देखना चाहेंगे कि आदित्य जब भी 'अश्वत्थामा' बनाते हैं, उनके हीरो विक्की ही रहेंगे या वो किसी और को कास्ट करेंगे.