scorecardresearch
 

हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे संजीव कुमार, एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था प्रपोजल

संजीव खिलौना, ये है जिंदगी, नया दिन नई रात, देवता, इतनी सी बात, उलझन, पति पत्नी और वो, अंगूर, आंधी, सीता और गीता, आपकी कसम जैसी फिल्मों में नजर आए थे. संजीव ने फिल्म शोले में ठाकुर का रोल निभाया था.

Advertisement
X
संजीव कुमार और हेमा मालिनी
संजीव कुमार और हेमा मालिनी

संजीव कुमार उन कलाकारों में से थे जिनकी एक्टिंग बोलती थी. 9 जुलाई 1938 को गुजरात के सूरत में उनका जन्म हुआ. प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें बहुत नेम-फेम मिला. उनकी फिल्मों ने सफलता हासिल की. फिल्मों को सराहा गया. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बहुत सादगी से भरे इंसान थे.
 
हेमा से प्यार करते थे संजीव
लाखों फैंस होने के बाद भी संजीव कुमार की लाइफ में एक खालीपन हमेशा रहा. उनकी पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही. उनका प्यार परवान नहीं चढ़ सका और तो और उन्होंने कभी शादी भी नहीं की. संजीव कुमार बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के प्यार में पड़े. उन्होंने हेमा को प्रपोज भी किया. लेकिन हेमा मालिनी ने उनके प्यार को ठुकरा दिया. संजीव ने एकतरफा प्यार में सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी. उन्होंने कभी शादी नहीं की.

देखें: आजतक LIVE TV  

इन फिल्मों में नजर आए संजीव 
वर्कफ्रंट पर, संजीव बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे. उन्होंने फिल्म हम हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. निशान फिल्म में वो लीड रोल में नजर आए थे. वे खिलौना, ये है जिंदगी, नया दिन नई रात, देवता, इतनी सी बात, उलझन, पति पत्नी और वो, अंगूर, आंधी, सीता और गीता, आपकी कसम जैसी फिल्मों में नजर आए थे. संजीव ने फिल्म शोले में ठाकुर का रोल निभाया था. उनका ये किरदार अमर हो गया. 

बता दें कि संजीव कुमार दिल की बीमारी के मरीज थे. संजीव 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. 6 नवंबर को उनका निधन हो गया था.  

 

Advertisement
Advertisement