बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा अपनी बहन की तरह सिर्फ एक कलाकार ही नहीं हैं बल्कि वो अपने पापा की तरह राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं. लव कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. हांलाकि अपनी पहली फिल्म ‘सदियां’ की तरह ही उनकी राजनीतिक पारी भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन लव सिन्हा पूरी तरह जोश से भरे नजर आते हैं.
वेब सीरीज में नजर लव सिन्हा
आजतक से बात करते हुए लव सिन्हा ने ना सिर्फ अपने फिल्मी करियर के बारे में बताया. उन्होंने अपने अपकमिंग प्लान के बारे में भी भी बातचीत की. लव सिन्हा का कहना है कि ‘साल 2010 में आई फिल्म ‘सदियां’ मेरे लिए एक अच्छी शुरुआत नहीं थी जिसकी वजह से एक्टर के तौर पर मेरी इमेज को शुरुआत में ही धब्बा लगा और उस इमेज को तोड़ना में मुझे वक्त लग गया. हालांकि मुझे उस फिल्म के बाद भी कई फिल्मों के ऑफर आए लेकिन मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहता था. वैसे ऑफर मुझे नहीं मिले पर कोई नहीं, देर आए दुरुस्त आए. साल 2021 में मुझे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लिए भी तैयारी करनी है. मैं एक फिल्म भी करने जा रहा है और इसके अलावा मुझे पटना वापस जाकर अपने राजनीतिक काम भी करने हैं.''
खुद को साबित करना चाहते हैं लव
लव सिन्हा ये भी कहते हैं कि ‘'जब आप किसी बड़े स्टार के बच्चे होते हैं तो लोगों की अपेक्षाएं आपसे से ज्यादा हो ही जाती हैं. लेकिन अगर आप सोनाक्षी और मेरा पापा की एक्टिंग की तुलना करें तो वो तुलना बेईमानी होगी लेकिन अगर आप मेरी एक्टिंग की तुलना मेरे पापा से करें तो हां कुछ लोग कह सकते हैं कि इसमें इसके पिता की झलक दिखती है. दूसरी बात मैं ये कहता हूं कि मेरे पापा की तरह ही सोनाक्षी भी बॉलीवुड में अपने आप को साबित कर चुकी है और अब मेरी बारी है.''
अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए लव सिन्हा कहते हैं कि ‘'ये मेरा सपना है कि मैं पापा के साथ स्क्रीन जरुर शेयर करुं. फिर चाहे हम दोनों का फिल्म में मेन लीड हो या फिर पापा की फिल्म में मुझे कैमियो रोल करने का मौका मिले पर मैं पापा के साथ स्क्रीन जरूर शेयर जरुर चाहता हूं. मेरा एक सपना तो साकार हो गया है कि मुझे राजनीति में उनके साथ कैंपेन करने को मिला. अब देखते हैं कि मेरा दूसरा सपना कब साकार होता है.''
एक्टिंग और राजनीति में तालमेल की बात करते हुए लव सिन्हा ने बताया कि ‘'एक्टिंग मेरा पैशन है और राजनीति मेरा कर्तव्य, दूसरी बात ये कि जैसे कि आप जानते हैं कि राजनीति समाज सेवा होती है जहां इनकम कम होती है तो मैं नहीं चाहता हूं कि मुझे आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ा इसलिए मुझे राजीनीति और एक्टिंग दोनों के बीच तालमेल तो बैठाना ही पड़ेगा. साल 2020 में मैंने अपना पहला चुनाव लड़ा है तो राजनीति और एक्टिंग दोनों के लिए मेरा पास वक्त है.''