अभिषेक बच्चन ऐसे एक्टर्स की गिनती में आते हैं जो अपने फैंस के साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और खुद सफल एक्टर होने के बावजूद उनका सरल स्वभाव लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी परवरिश को लेकर बातें साझा की. एक्टर ने बताया कि उनका पालन-पोषण एक मिडिल क्लास फैमिली की तरह हुआ है.
ऐसे हुई है अभिषेक-श्वेता की परवरिश
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने मां जया बच्चन को अपनी नॉर्मल लाइफ परवरिश का क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि मां जया बच्चन ने उनकी और बहन श्वेता बच्चन को बचपन से ही नॉर्मल लाइफ मिडिल क्लास जिंदगी दी है. अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर चीजों को पाने की ख्वाहिश रखी है. इंटरव्यू में एक्टर ने आगे कहा- 'आपके पेरेंट्स कौन हैं ये मायने नहीं रखता और ना ही जाने-माने परिवार के सदस्यों से आपके रिश्ते काम आएंगे'.
अभिषेक ने कहा- 'दिन के अंत में जब ऑडियंस थिएटर में होते हैं तो वे आपको देख रहे होते हैं. उन्होंने आपकी फिल्म की टिकट ली है. अगर वे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन या ऐश्वर्या राय बच्चन को देखनी है तो वे उनकी फिल्म की टिकट लेंगे, वे मेरी फिल्म देखने क्यों आएंगे?' उन्होंने आगे अपनी फिल्मों को मिलने वाले रिस्पॉन्स पर भी बात की.
ऑडियंस से तारीफ की होती है उम्मीद
अभिषेक कहते हैं- 'हम यहां पर ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए हैं. हम यहां पर हैं क्योंकि हमारा एक हिस्सा, फिल्म की कहानी से मिलने वाली संतुष्टि के अलावा दूसरों से तारीफ की भी अपेक्षा रखता है. आप चाहते हैं कि कोई आपकी पीठ थपथपाए. ये एक्टर के लिए बहुत बड़ी और शानदार बात है. मुझे अच्छा लगता है जब मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है. मुझे अच्छा लगता है जब ऑडियंस मुझे पॉजिटिव फीडबैक देते हैं. जब मेरी फिल्में अच्छा नहीं करती तो मुझे चिंता होती है. अगर मुझे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता तो मैं उससे सीख लेता हूं'.
हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म में अभिषेक ने स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. फिल्म को जहां कुछ लोगों ने निगेटिव रिस्पॉन्स दिया वहीं कुछ को फिल्म और अभिषेक की एक्टिंग पसंद आई.