scorecardresearch
 

लाइमलाइट से दूर है देश का पहला इंडियन आइडल, फ्लॉप रहा सिंगिंग-एक्टिंग करियर

अभिजीत सावंत 7 अक्टूबर 1981 को मुंबई के शाहूनगर जिले में पले बढ़े और यहीं पर उनका संगीत को लेकर शौक बढ़ा. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने संगीत को ही अपना एक मात्र रास्ता बना लिया.

Advertisement
X
अभिजीत सावंत
अभिजीत सावंत

प्लेबैक सिंगर अभिजीत सावंत बुधवार को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिजीत इस शो के विनर रहे थे. जब वह इस शो के विनर बने तो उनके करियर को एक अच्छा खासा पुश मिला था लेकिन आज अभिजीत कहीं गायब से मालूम पड़ते हैं. वह लाइमलाइट से काफी दूर हैं.

7 अक्टूबर 1981 को मुंबई के शाहूनगर जिले में पले बढ़े और यहीं पर उनका संगीत को लेकर शौक बढ़ा. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने संगीत को ही अपना एक मात्र रास्ता बना लिया. इंडियन आइडल जीतने के बाद आपका अभिजीत नाम की एक एल्बम उन्होंने लॉन्च की थी और इसी साल उन्होंने फिल्म आशिक बनाया आपने के लिए भी गाना गाया.

अभिजीत ने शो जीतने के बाद कुछ बड़ी फिल्मों में गाने गाए लेकिन बढ़ते वक्त के साथ वह गायब से होते चले गए. साल 2009 में उन्होंने फिल्म लॉटरी में काम किया जो कि फ्लॉप रही और फिर वह फिल्म तीस मार खां में भी नजर आए थे. हालांकि अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy 74th independence day! Jai Hind!! . . . . . . #abhijeetsawant #therealindianidol #independenceday #sections #love

A post shared by Abhijeet Sawant (@abhijeetsawant73) on

Advertisement

लाइमलाइट से दूर हो गया सितारा

वक्त के साथ अभिजीत गानों में कम और बाकी चीजों में ज्यादा हाथ पैर मारते दिखे. उन्होंने स्प्रेमिंट के एड में काम किया और टीवी शो सीआईडी में भी नजर आए. जब इस तरह भी बात नहीं बनी तो अभिजीत रिएलिटी टीवी शो नच बलिए में भी गए, हालांकि एक बार जब उनके करियर की गाड़ी धीमी हुई तो वह वक्त के साथ गायब से होते चले गए.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement