बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का अंदाज सबसे जुदा है. फिर चाहे वो रील लाइफ हो या रियल लाइफ. आमिर खान हर जगह सबसे अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. बाकी स्टार्स की तरह आमिर खान भी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं लेकिन वह ज्यादा एक्टिव होकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते. हालांकि जब भी आमिर कोई पोस्ट करते हैं या तो कोई अहम जानकारी देते हैं तो उसके चर्चे भी दूर-दूर तक होते हैं. अब आमिर खान ने एक वीडियो की तारीफ कर दी है.
आमिर खान ने म्यूजिक ग्रुप की तारीफ की
आमिर खान ने एक वीडियो सॉन्ग पोस्ट किया है, जो उनकी फिल्म तारे जमीं पर के टाइटल ट्रैक को रिक्रिएट करके बनाया गया है. ये एक मैशअप वीडियो है जिसे पेन मसाला नाम के म्यूजिक ग्रुप से बनाया है. पेन मसाला ने आमिर की फिल्म तारे जमीं पर के टाइटल ट्रैक और हॉलीवुड के फेमस बैंड कोल्डप्ले के गाने पैराडाइस का मैशअप किया है. इसमें ग्रुप के मेम्बर अजय वशिष्ट पैराडाइस और देव शौर्य सिंघल ने तारे जमीं पर गाने को गाया है.
वीडियो को देखने के बाद आमिर काफी इम्प्रेस हो गए हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए पेन मसाला की पूरी टीम की तारीफ की है. इसके साथ ही शंकर एहसान लॉय और प्रसून जोशी को भी इस वीडियो के बारे में बताया. आमिर ने लिखा, '@ShankarEhsanLoy @prasoonjoshi_ मैंने हमारे गाने का ये खूबसूरत वर्जन देखा. इसे यहां देखो. @PennMasala आप लोगों ने बहुत बढ़िया काम किया है. आपने हमारे गाने को लेकर इसके साथ एक नई उड़ान भरी है.'
.@ShankarEhsanLoy @prasoonjoshi_
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 15, 2020
I came across this really beautiful version of our song. Check it out https://t.co/9e86ENHL2z@PennMasala really wonderful job. You took our song and flew with it. Thank you 🙏.
वहीं आमिर से तारीफ मिलने के बाद पेन मसाला की टीम भी खुशी से फूली नहीं समां रही है. उन्होंने आमिर की तारीफ का दिल से स्वागत किया और खुद को उनका बड़ा फैन बताया.
Thank you sir @aamir_khan 🙏🏽 We are humbled and appreciate it very much! We’re all huge fans! https://t.co/r10XVB4G7e
— Penn Masala (@PennMasala) October 15, 2020
आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर का टाइटल ट्रैक वैसे ही अपने आप में एक मास्टरपीस है. इस फिल्म से एक्टर दर्शील सफारी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म ईशान नन्दकिशोर अवस्थी नाम के लड़के की थी, जो डिस्लेक्सिया का मरीज था. आमिर खान, ईशान के आर्ट टीचर बने थे, जो उसे जिंदगी जीना का नया तरीका और खुद को अपनाना सिखाते हैं. ये फिल्म हिट हुई थी और दर्शकों का दिल इसे देखकर भर आया था.