scorecardresearch
 

ब्रेक के बाद धमाका करने के लिए तैयार आमिर खान, Jr NTR के साथ KGF डायरेक्टर की फिल्म में बनेंगे विलेन!

'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने कहा था कि वो एक्टिंग से एक-डेढ़ साल का ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्रेक के बाद वापसी के लिए उनके पास जबरदस्त प्लान है. KGF डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास की 'सालार' के बाद जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म करने वाले हैं. खबर है कि इस फिल्म में आमिर भी होने वाले हैं.

Advertisement
X
आमिर खान और जूनियर एनटीआर
आमिर खान और जूनियर एनटीआर

आमिर खान की कमबैक फिल्म कही जा रही 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल अगस्त में रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद आमिर खान ने अनाउंस किया कि वो अपनी प्रोडक्शन कंपनी के अगले प्रोजेक्ट में एक्टिंग नहीं करेंगे, सिर्फ इसे प्रोड्यूस करेंगे. आमिर ने ये भी कहा कि वो एक्टिंग से एक-डेढ़ साल का छोटा-सा ब्रेक ले रहे हैं और इस वक्त को अपने परिवार के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं. 

मगर अब लग रहा है कि आमिर खान अभी से ब्रेक के बाद अपनी वापसी के लिए जोरदार प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि KGF फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील, अपनी अगली फिल्म के लिए आमिर खान को कास्ट करने जा रहे हैं. 

जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म में होंगे आमिर 
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशांत नील की अगली फिल्म में आमिर खान और जूनियर एनटीआर साथ नजर आ सकते हैं. एनटीआर ने अपने बर्थडे पर प्रशांत नील के साथ अगली फिल्म अनाउंस की थी. इसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है और फिलहाल इसे NTR 31 कहा जा रहा है. हालांकि ऑफिशियली इस बारे में कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. 

कहा जा रहा है कि NTR 31 में आमिर को जूनियर एनटीआर के अपोजिट कास्ट किया जाएगा, यानी वो फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो इंडिया सिनेमा के फैन्स के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी होगी. आमिर और जूनियर एनटीआर दोनों ही बहुत बड़े स्टार्स हैं और प्रशांत नील KGF फ्रैंचाइजी से दिखा चुके हैं कि वो बड़े पर्दे पर कैसा तूफान ला सकते हैं. ऊपर से अगर बड़े पर्दे पर इन दोनों स्टार्स की टक्कर कितना जबरदस्त धमाका कर सकती है. 

Advertisement

KGF यूनिवर्स से जुड़ सकती है आमिर-प्रशांत नील की फिल्म 
थिएटर्स में दोनों KGF फिल्मों ने जो माहौल बनाया वो बहुत धमाकेदार रहा. यश के रॉकी भाई अवतार से शुरू हुए इस यूनिवर्स को लेकर फैन्स में ये थ्योरी खूब चल रही है कि प्रशांत की अगली फिल्में इसी यूनिवर्स को आगे ले जाएंगी. प्रशांत अभी प्रभास के साथ 'सालार' पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. आपको KGF 2 में एक यंग लड़के फरमान का किरदार याद होगा, जो अधीरा के हाथों मारा जाता है. फैन थ्योरी कहती है कि असल में उसकी मौत नहीं हुई है. वो बच निकला है और वही बड़ा होकर वो किरदार बनेगा जो 'सालार' में प्रभास निभा रहे हैं. 

इसी थ्योरी का एक एक्सटेंशन ये भी है कि 'सालार' के बाद प्रशांत की NTR 31 भी KGF यूनिवर्स में ही होगी और आगे चलकर किसी फिल्म में यश, जूनियर एनटीआर और प्रभास एक साथ दिख सकते हैं. अगर NTR 31 में आमिर की कास्टिंग कन्फर्म होती है, तो मतलब वो भी KGF यूनिवर्स का हिस्सा होंगे. 

फिलहाल, इस थ्योरी के टेस्ट के लिए फैन्स की नजरें प्रभास और प्रशांत नील की 'सालार' पर लगी हुई हैं. ये फिल्म पहले 2022 में ही रिलीज होनी थी, यकीन कोविड के चलते टलने के बाद इसकी रिलीज अब सितंबर 2023 के लिए शिड्यूल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement