scorecardresearch
 

आमिर खान से लेकर संजय दत्त तक, चर्चा में रहे इन स्टार्स के कैमियो डांस नंबर

आमिर खान. दरअसल, इस फिल्म में आमिर खान का एक स्पेशल डांस नंबर है. गाने का टीजर रिलीज हो गया है. इससे पहले भी कई स्टार्स फिल्मों में डांस नंबर कर चुके हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...

Advertisement
X
आमिर खान और एली अवराम
आमिर खान और एली अवराम

एक्टर कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर की फिल्म कोई जाने ना चर्चा में बनी हुई है और चर्चा का कारण हैं आमिर खान. दरअसल, इस फिल्म में आमिर खान का एक स्पेशल डांस नंबर है. गाने का टीजर रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं हरफनमौला. इस गाने में अली एवराम भी आमिर के साथ हैं. 

इससे पहले भी कई स्टार्स फिल्मों में डांस नंबर कर चुके हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...


 
संजू-संजय दत्त 
फिल्म संजू संजय दत्त की बायोपिक फिल्म थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. फिल्म में संजय दत्त ने रणबीर कपूर संग एक गाना किया था. ये गाना फिल्म रिलीज होने पहले रिलीज नहीं किया गया था. लेकिन जब गाना पब्लिक में आया तो छा गया था. गाने के बोल थे- बाबा बोलता है बस हो गया. इस गाने को पेपॉन, रणबीर कपूर और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) ने गाया है. 

रईस-सनी लियोनी
शाहरुख खान की फिल्म रईस फ्लॉप हो गई थी. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान शाहरुख के अपोजिट रोल में थीं. इस फिल्म का एक डांस नंबर काफी हिट हुआ और वो फिल्माया गया था सनी लियोनी पर. गाने के बोल है- लैला मैं लैला. पावनी पांडे ने इसे गाया था. बता दें कि सनी लियोनी अपने डांस नंबर के लिए काफी फेमस हैं. 

Advertisement

अग्निपथ- कटरीना
एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग के लिए भी जानी जाती हैं. फिल्म अग्निपथ में कटरीना ने एक डांस नंबर किया था. गाने के बोल हैं- चिकनी चमेली. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया. फिल्म अग्निपथ में प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन और संजय दत्त लीड रोल में थे.

ओम शांति ओम-  एक गाने में कई स्टार्स
फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण और शाहरुख लीड रोल में थे. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. फिल्म का गाना दीवानगी-दीवानगी काफी हिट हुआ था. इस गाने में कई स्टार्स एक साथ नजर आए थे. फिल्म में रानी मुखर्जी से लेकर रेखा तक सब दिखे.

जीरो-सलमान खान
फिल्म जीरो में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थे. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म के लिए सलमान खान ने एक स्पेशल डांस नंबर किया था. गाने को लेकर काफी चर्चा हुई थी. इस गाने के बोल थे- इशकबाजी. गाने को सुखविंदर सिंह, दिव्या कुमार, स्वागत राठौड़ ने गाया.

देली बेली-आमिर सॉन्ग
इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर और वीर दास स्टारर फिल्म देली बेली को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में आमिर खान का एक स्पेशल डांस नंबर था. गाना था- आई हेट यू.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement