scorecardresearch
 

'मुझसे गलती हुई...', वांगा के आरोप पर बोले आमिर खान, महिला विरोधी गाने करने के लगाए थे आरोप

बॉलीवुड में अक्सर ही ऐसे गाने बनते रहे हैं जहां हीरोइन को या महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता रहा है. ऐसा ही एक गाना आमिर खान ने भी किया था. उनकी मशहूर फिल्म 'दिल' का गाना 'खंभे जैसी खड़ी है' को इसके एग्जाम्पल के तौर पर दिया जाता रहा है. खुद आमिर भी इस बात को मानते हैं कि ये गाना सही नहीं था. तब कोई इतनी गहराई से नहीं सोचता था.

Advertisement
X
किरण राव, आमिर खान, संदीप रेड्डी वांगा
किरण राव, आमिर खान, संदीप रेड्डी वांगा

आमिर खान ने फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के उनके मशहूर गाने ‘खंभे जैसी खड़ी है’ पर की गई आलोचना पर रिएक्ट किया है. आमिर ने माना कि इस गाने में महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया गया था. और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी भी ली.

आमिर ने मांगी माफी

बॉलीवुड में अक्सर ही ऐसे गाने बनते रहे हैं जहां हीरोइन को या महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता रहा है. ऐसा ही एक गाना आमिर खान ने भी किया था. उनकी मशहूर फिल्म 'दिल' का गाना 'खंभे जैसी खड़ी है' को इसके एग्जाम्पल के तौर पर दिया जाता रहा है. खुद आमिर भी इस बात को मानते हैं कि ये गाना सही नहीं था. तब कोई इतनी गहराई से नहीं सोचता था.

जूम से बात करते हुए आमिर ने अपने पुराने फैसलों पर आत्मचिंतन किया और बताया कि अब वो पहले से ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं. उन्होंने कहा- मैंने वो किया था, और उस वक्त मुझे वो अच्छा लगा था. लेकिन बाद में समझ आया कि वो सही नहीं था. अगर मुझसे कोई गलती होती है तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है. मुझे भी लगता है कि अपने करियर की शुरुआती दौर में मैंने कई ऐसे काम किए जो सही नहीं थे, जैसे महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह दिखाना. 

Advertisement

''उस गाने में... महिलाओं की सचमुच चीजों से तुलना की गई थी. मैंने शायद उस लड़की की तुलना कम से कम 25 अलग-अलग चीजों से की थी. ये कोई अच्छी बात नहीं है."

संदीप ने आमिर पर साधा था निशाना

मालूम हो कि, संदीप रेड्डी वांगा ने इस गाने का मुद्दा तब उठाया था जब आमिर की एक्स-वाइफ किरण राव ने फिल्म एनिमल में महिलाओं को दिखाने के तरीके पर अपनी राय दी थी. किरण ने सीधे शब्दों में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के तरीकों और वांगा की सोच पर सवाल उठाए थे. जवाब में वांगा ने आमिर की फिल्मों के कुछ पुराने और विवादास्पद दृश्यों का जिक्र कर दिया.

हालांकि बता दें, ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने ये कुबूल किया हो कि महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने वाले गाने या फिल्म करके उन्होंने गलती की थी. वो अपने चैट शो सत्यमेव जयते में इसका जिक्र काफी पहले कर चुके हैं. फिल्म में आमिर खान के साथ माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement