शनिवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई. आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. सुहानी सिर्फ 19 साल की थीं और इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि हंसती-मुस्काराती एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं रही. सुहानी ने फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता का रोल निभाया था. छोटी बबीता का रोल निभाकर वो सबकी नजरों में आई थीं और हर ओर उनके काम की खूब चर्चा हुई. एक्ट्रेस के अचानक निधन ने फोगाट सिस्टर्स को भी रूला दिया है. बबीता और गीता फोगाट ने सुहानी के निधन पर दुख जताया है.
फोगाट सिस्टर्स ने किया ट्वीट
छोटी सी उम्र में सुहानी भटनागर का चले जाना हर किसी को निशब्द कर गया है. एक्ट्रेस के निधन पर बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा- दंगल फिल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में संसार से चला जाना अत्यंत दुःखद है!! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, इस खबर से स्तब्ध हूं!! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे. इस दुःख की घड़ी में पूरे परिवार और फैंस को यह दुःख सहने की हिम्मत प्रदान करे. ॐ शांति🙏
बबीता के अलावा गीता फोगाट ने सुहानी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- दंगल फिल्म में मेरी छोटी बहन बबीता फोगाट का बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में दुनिया से चला जाना बहुत दुःखद है. 💔💔 भगवान इस दुःख की घड़ीं में पूरे परिवार को हिम्मत दे. 🙏🏽😞
इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से अस्पताल में सुहानी को इनफेक्शन हो गया. उसके फेफड़े कमजोर हो गए. फेफड़ों में पानी भर गया और उसका सांस लेना मुश्किल हो गया. कल सुहानी ने शाम को आखरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गईं.