scorecardresearch
 

ZNMD के 10 साल पूरे, ऋतिक रोशन की जिंदगी में आए ऐसे बदलाव, बताया बच्चों की है फेवरेट

ऋतिक रोशन से कहा, 'यह उन कुछ हिंदी फिल्मों में से है, जिनमें कोई खराब नोट नहीं है. कोई पल नहीं, कोई डायलॉग नहीं, कोई ऐसा ख्याल नहीं कि खराब नोट लेकर आए. जो फिल्म में दिखाया है वह बहुत असली है.'

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल से निकली थी ZNMD की कहानी
  • अर्जुन का किरदार निभाकर आए ऋतिक में बदलाव
  • बच्चों की फेवरेट बन गई ZNMD

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. इस ट्रेवल ड्रामा फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने बात की है. ऋतिक रोशन ने बताया कि यह फिल्म आज के समय में भी कैसे रिलेटेबल है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी बढ़िया थी और इसमें कुछ भी खराब नहीं था. 

दिल से निकली थी ZNMD की कहानी

ई टाइम्स से बातचीत करते हुए ऋतिक रोशन से कहा, 'यह उन कुछ हिंदी फिल्मों में से है, जिनमें कोई खराब नोट नहीं है. कोई पल नहीं, कोई डायलॉग नहीं, कोई ऐसा ख्याल नहीं कि खराब नोट लेकर आए. जो फिल्म में दिखाया है वह बहुत असली है. मुझे लगता है कि असली सिनेमा में ऐसे हेरोइस्म की कमी है. यह एक हल्की, रिफ्रेशिंग, असली फिल्म में ईमानदारी से बनी है.'

ऋतिक ने आगे कहा, 'यह फिल्म किसी तरह के फैशन पर निर्भर नहीं करती है. यह सीजनल नहीं है और ना ही समाज के किसी ट्रेंड को दिखाती है. फिल्म की सारी खूबियां उसकी राइटिंग में है. जाहिर है कि रीमा कागती और जोया अख्तर जिस तरह से फिल्में लिखती हैं वह असली जगह से आती हैं. यह उनके खुद के एक्सपीरियंस से आती हैं. उसके मोटिवेशन से आती है. इसमें कोई रिफरेन्स नहीं होता और ही यह डुप्लीकेट होती हैं. तभी उनकी स्क्रिप्ट पढ़ना रिफ्रेशिंग होता है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Baby (@tigerbabyfilms)

Vikram Vedha के हिंदी रीमेक में धमाल मचाएंगे ऋतिक रोशन-सैफ अली खान

अर्जुन का किरदार निभाकर आए ऋतिक में बदलाव

ऋतिक रोशन ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म में अर्जुन का किरदार निभाया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या अर्जुन के किरदार ने उनमें बदलाव किए हैं तो उन्होंने कहा, 'फिल्म में यह मेरे लिए चैलेंज था क्योंकि मुझे किसी किरदार में नहीं ढलना था - ऋतिक ही मेरा किरदार था. इसी लिए यह बहुत डराने वाली बात थी. यह डराने वाला था कि दूसरा इंसान एक डायलॉग कैसे कहेगा यह जानना आसान होता है, और मेरे लिए, यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था कि मैं डायलॉग कैसे बोलूंगा. तो मैं कहूंगा कि इसकी वजह से मैं बदला नहीं हूं, लेकिन कैमरा के सामने जरूर लाकर खड़ा कर दिया गया हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस फिल्म का स्वागत अपने दिल और आत्मा से किया था, क्योंकि इस फिल्म के जरिए ब्रह्मांड ने मुझे इशारा दिया कि मुझे बदलने की जरूरत है. मुझे अपने ककून में से बाहर आने और अपने आप को पाने की जरूरत है और उस तरह की जिंदगी जीने की जरूरत है जो ऋतिक जीना चाहता है.'

तैमूर की तरह क्यूट है करीना का दूसरा बेटा जेह, दोनों बेटों संग अनसीन फोटो वायरल

Advertisement

बच्चों की फेवरेट बन गई ZNMD

ऋतिक रोशन ने यह भी बताया कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का असर उनके बच्चों पर भी हुआ है. साथ ही यह फिल्म रेहान और रिदान की फेवरेट बन गई है. जब हमने ZNMD देखी थी, मैंने उन्हें फिल्म से जुड़ते हुए देखा था. यह चौंकाने वाला था क्योंकि यह बच्चों की फिल्म नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि बड़ों को जो अच्छा लगता है टीनएजर और बच्चों को भी वो अच्छा लगता है क्योंकि उन्हें समझ आता है कि क्या ईमानदारी से बना है और क्या नहीं. उन्होंने ZNMD पर मेरी किसी भी अन्य फिल्म से ज्यादा रिएक्ट किया था. वो मेरी हर फिल्म को रेट करते हैं और उन्होंने इसे 10 में से 11 रेटिंग दी थी.'

 

Advertisement
Advertisement