पूनम ढिल्लों अपने दौर की ना सिर्फ टैलेंटेड, बल्कि खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रहीं हैं. वो बात और है कि इन दिनों वो अपनी बेटी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
पूनम ढिल्लों की बेटी का नाम पलोमा थकेरिया है, जो अपने ग्लैमरस लुक की वजह से चर्चा में आ चुकी हैं. पलोमा की फोटोज देख कर हर कोई यही कह रहा है कि स्टाइल के मामले में वो अपनी मां से भी चार कदम आगे हैं.
मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ाई करने वाली पलोमा एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. हो सकता है कि वो जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई हैं. वैसे सिर्फ पूनम ढिल्लों ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कुछ और एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनकी बेटियां खूबसूरती के मामले में काफी आगे हैं.
पूजा बेदी- पूजा बेदी की बेटीआलिया एफ के नाम से जानी जाती हैं, जिन्होंने 2020 में सैफ अली खान स्टारर फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आलिया की सोशल मीडिया प्रोफाइल उनकी सिजलिंग फोटोज से भरी हुई है.
सलमा आगा- मशहूर पाकिस्तानी सिंगर सलमा आगा की बेटी जारा खान भी सोशल मीडिया सेंसशन बनी हुई है. जारा की सबसे बड़ी खासियत है कि जो इन्हें एक बार देखता है बस देखता रह जाता है.
जारा पेश से सिंगर और एक्ट्रेस हैं, जो अपने सॉन्ग दिल है दीवाना के लिये काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था.
भाग्यश्री- भाग्यश्री की बेटी अवंतिका देसाई ने हुमा कुरैशी स्टारर मिथ्या सीरीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. सीरीज में अवंतिका की एक्टिंग तो लाजवाब थी ही, साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी काबिले-ए-तारीफ था.
अवंतिका भी उन यंग एक्ट्रेसेस में से हैं, जो आने वाले वक्त में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती नजर आयेंगी. सोचिये जब इतनी कम उम्र में ये यंग एक्ट्रेसेस इतनी पॉपुलर हैं, तो आगे चलकर क्या ही धमाल करने वाली हैं.