क्रिसमस और न्यूईयर, इस बार के लॉन्ग वीकेंड पर मनोरंजन का डोज डबल होने वाला है. वो इसलिए क्योंकि अगर आप फैमिली के साथ समय बिताने का प्लान कर रहे हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप नीचे दी गई लिस्ट से कुछ भी चुनकर देख सकते हैं.
केट विंसलेट की 'गुडबाय जून' एक फीचर फिल्म है. इसमें क्रिसमस ड्रामा दिखाया गया है. केट ने ही फिल्म का डायरेक्शन किया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को जोड़कर ये फिल्म तैयार की है. थियटर्स में रिलीज के बाद अब ये नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.
अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'नोबडी 2' जियो हॉटस्टार पर आई है. इसे टिमो त्जाजंतो ने डायरेक्ट किया है. बॉब ओडेनकिर्क इसमें एक मर्डर्र का रोल प्ले करते दिख रहे हैं.
कीर्ति सुरेश की फिल्म 'रिवॉल्वर रीटा' भी ओटीटी पर आ गई है. नेटफ्लिक्स पर इसे रिलीज किया गया है. ये कहानी रीटा की है जो मां के साथ पुडुचेरी में रहती है. रीटा के हाथ एक मर्डर हो जाता है. कैसे वो इससे खुद क निकालती है, ये दिखाया गया है.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार महिला क्रिकेट टीम आने वाली है. पर इस टीम में स्मृति मंधाना नहीं दिख रहीं. शनिवार रात 9 बजे इसका नया एपिसोड आएगा.
मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5' का वॉल्यूम 2 रिलीज हो चुका है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर आराम से घर बैठे देख सकते हैं.