भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने रिकॉर्ड तोड़ गानों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर देने वाले समर सिंह का नया गाना 'युपी बिहार हिले' रिलीज हुआ. जहां फेमस सिंगर शिल्पी सिंह भी उनके साथ अपनी आवाज मिलाती नजर आईं. दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
समर सिंह के ऐसे कई गाने हैं जो यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज गेन कर चुके हैं. उनका एक गाना 400 मिलियन व्यूज के भी पार जा चुका है, जो किसी भी सिंगर के लिए बहुत बड़ी बात मानी जाती है. अब उनका नया गाना 'युपी बिहार हिले' भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है.
युपी बिहार हिले गाने की धूम
गाना रिलीज होते ही लोगों के बीच धमाल मचा रहा है. गाने में समर सिंह एक्ट्रेस सपना चौहान के साथ झूमते दिखे. गाने की शुरुआत में ही दोनों अपनी गजब की कैमिस्ट्री दिखाते हुए ऑडियंस को इंम्प्रेस कर रहे हैं. समर जहां वीडियो में कमाल लग रहे है वहीं सपना अपनी परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरती हुई नजर आईं.
इस सॉन्ग को लेकर समर सिंह भी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'ये एक धमाकेदार गाना है जिसे हमने पूरे दिल से तैयार किया है. शिल्पी राज के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव होता है. हमें उम्मीद है कि ऑडियंस इस गाने को उतना ही पसंद करेगी, जितना हमे इसे बनाने में आया. इस गाने की धुन और डांस स्टेप्स हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देंगे.'
एनर्जी से भरा है गाना
वहीं सिंगर शिल्पी राज ने भी गाने को लेकर बात की और कहा, 'ये एक एनर्जेटिक और मजेदार गाना है, जिसे हमने बहुत ही उत्साह के साथ रिकॉर्ड किया है. इस गाने की बीट्स तो हर किसी को डांस फ्लोर पर ले आएंगी. हमें पूरी उम्मीद है कि ये गाना ऑडियंस के दिलों में जगह बनाएगा और लोग इसे बहुत प्यार देंगे.'
एक्ट्रेस सपना चौहान बोलीं- 'गाने में परफॉर्म करना बेहद मजेदार अनुभव रहा. 'यूपी बिहार हिले' का म्यूजिक और एनर्जी इतना जबरदस्त है कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि ये गाना ट्रेंड करेगा.'
समर सिंह और शिल्पी राज के गाए इस गाने के लिरिक्स विक्की रौशन ने लिखे हैं. म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. गाने को समर मोदी ने बनाया है और वीडियो का डायरेक्शन आशीष सत्यार्थी ने किया है. इस गाने की कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है. इसे भूमि प्रोडक्शन के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.