एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर राजनीति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोहरत कमाई है. एक्टर जल्द ही अजय देवगन संग 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे. वहीं आज वो अपना 56वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास मौके पर एक्टर की दिलचस्प जर्नी पर नजर डालते हैं.
संघर्ष में कटे रवि किशन के दिन
आज भले रवि किशन के पास दौलत-शोहरत सब है, लेकिन एक वक्त था जब वो झोपड़ी में जिंदगी गुजार रहे थे. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि उनका परिवार बेहद गरीब था. मजबूरी में उन्हें अपने खेत गिरवी रखने पड़े थे. यही नहीं, मुश्किल दिनों में वो एक प्लेट खिचड़ी को 12 लोगों के साथ शेयर करते थे.
कैसे पूरा हुआ एक्टर बनने का सपना?
रवि किशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे. उन्हें अभिनय का ऐसा खुमार चढ़ा था कि रामलीला में सीता की भूमिका निभा डाली. इसके लिए उन्हें उनके पिता ने बेल्ट से पीटा भी था. लेकिन वो रुके नहीं. 17 साल की उम्र में 500 रुपये लेकर जौनपुर से मुंबई आ गए. संघर्ष के दिनों में रवि किशन को उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया.
भोजपुरी फिल्मों ने बनाई किस्मत
रवि किशन ने 2003 में फिल्म सईंया हमार से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया. इस फिल्म के बाद मानों उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए. इसके बाद उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, रंगबाज दरोगा, देवरा बड़ा सतावेला और सत्यमेव जयते जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. भोजपुरी के बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में भी अपना दमखम दिखाया. संघर्ष के दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड मूवी पीतांबर में भी काम किया.
बॉलीवुड में कमाया नाम
रवि किशन ने सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में भूमिका चावला के मंगेतर का किरदार निभाया था. छोटे से रोल में वो दर्शकों को खूब भाए. इसके बाद उन्हें हेरा फेरी 2 और बुलेट राजा जैसी फिल्मों में देखा गया. फिल्मों के बाद वो ओटीटी पर मामला लीगल है और रंगबाज जैसी सीरीज भी कर चुके हैं.
भोजपुरी, बॉलीवुड फिल्म और सीरीज के अलावा एक्टर ने टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. वो बिग बॉस सीजन 1 में भी नजर आए थे. पिछले कई सीजन में उन्हें बिग बॉस में बतौर होस्ट भी देखा गया.
जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं. वैसे-वैसे रवि किशन करियर में नया मुकाम हासिल कर रहे हैं. वो पिछले कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं. बतौर पॉलिटिशियन देश की सेवा भी कर रहे हैं.