भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक्शन से भरपूर गाना 'पटना की लड़की है' रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह पहली बार पूरे गाने में एक्शन करती नजर आई हैं. गाना अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे उनके फैन्स के साथ-साथ भोजपुरी म्यूजिक लवर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
अक्षरा सिंह का नया गाना वायरल
गाना 'पटना की लड़की है' को अक्षरा सिंह ने अपने मस्त अंदाज में गाया है और इसके गीतकार ऋषि ग्वाला हैं, जबकि संगीतकार आशीष वर्मा हैं. गाने के टीजर ने ही इसके लिए लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब यह गाना भी रिलीज के साथ वायरल होने लगा है.
अपने गाने 'पटना की लड़की है' को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लड़कियों के लिए प्रेरणा है. हमने इसी मकसद से इस गाने को बनाया है और यह लोगों को पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि गाने की शुरुआत एक स्टोरी से होती है. इसमें कुछ गुंडे लड़कियों की तस्करी करते नजर आते हैं, जहां पटना की लड़की की एंट्री होती है और वह उन गुंडों से फाइट कर उन सभी लड़कियों को छुड़ाती है.
गाने के जरिए अक्षरा ने लड़कियों को दिया खास मैसेज
एक्ट्रेस ने कहा कि इस कॉन्सेप्ट के साथ यह गाना बेहद ख़ास बना है. मैं पटना समेत बिहार की तमाम लड़कियों से अपील करती हूं कि आप इस गाने को जरूर देखें और अपने अंदर से अपने डर को निकालें, क्योंकि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. एक हिचक उन्हें कमजोर बनती है, लेकिन जब उससे लड़कियां बाहर निकल जाती हैं, तो उनका व्यक्तित्व मजबूत और निर्भीक हो जाता है. इसलिए यह गाना महिला सशक्तिकरण के लिए एक आवाज बनकर उभरेगा.
बता दें कि गाना 'पटना की लड़की है' गाने के डीओपी पंकज सोनी हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक रामदेवन हैं. फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी की एक मात्र फिमेल स्टार हैं, जो अभिनय के साथ गायकी में भी अपना जलवा लगातार बुलंद कर बिहार का नाम रौशन कर रही हैं. उनकी ख्याति सिर्फ भोजपुरी जगत में ही नहीं, बॉलीवुड में भी खूब है. अब उन्होंने राजनीति में भी अपना कदम बढ़ा दिया है और दिग्गज राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के जन सुराज से जुड़ चुकी हैं.