scorecardresearch
 

Akshara Singh ने 'फलनवा के बेटा' संग खेली होली, फिर चेहरे पर क्यों छाई थी उदासी?

अक्षरा के होली सॉन्ग का टाइटल है 'फलनवा के बेटा' जो उनके अपने ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. एक्ट्रेस के फैंस को होली के अवसर पर उनके गानों का बेसब्री से इंतजार था, जो इस गाने के साथ खत्म हो रहा है. गाने में एक बार फिर वो अपने नटखट अंदाज से फैंस का दिल जीतती दिख रही हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

होली पर चाहें कितने ही हिंदी और पंजाबी गाने बजा लो, लेकिन त्यौहार का असली रंग भोजपुरी गाने बजने पर ही दिखता है. सही बोला ना? चलो इसी बात पर भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के नये गाने की बात कर लेते हैं. भोजपुरी की खूबसूरत सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग रिलीज हो चुका है. म्यूजिक वीडियो में वो एक बार फिर बड़े ही स्वैग में नजर आ रही हैं. 

अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग रिलीज 
अक्षरा के होली सॉन्ग का टाइटल है 'फलनवा के बेटा' जो उनके अपने ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. एक्ट्रेस के फैंस को होली के अवसर पर उनके गानों का बेसब्री से इंतजार था, जो इस गाने के साथ खत्म हो रहा है. गाने में एक बार फिर वो अपने नटखट अंदाज से फैंस का दिल जीतती दिख रही हैं.

इस गाने के जरिए अक्षरा ने अपने फैंस को होली के संगीत से सराबोर किया है. गाना बेहतरीन है और इसे अक्षरा सिंह के स्टाइल में रिलीज किया गया है, जो उनके फैंस को तो पसंद आ ही रहा है. बाकी भोजपुरी के म्यूजिक लवर्स भी इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं. 

गाने को लेकर क्या बोलीं अक्षरा सिंह
वहीं इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि 'होली रंगों का त्यौहार है और अपनों के साथ होली खेलने का मजा ही कुछ और होता है. ऐसे में जब अपने ही होली में ना आए तो एक शिकायत सी होती है जो इस गाने की थीम है. मैंने उसे अपने गाने में पिरोया है और आपके सामने पेश किया है. उम्मीद करती हूं कि आप इस गाने को सुपर डुपर हिट बनाएंगे.'

Advertisement

अक्षरा सिंह ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में और भी गाने हुए लेकर आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि 'अक्षरा के गाने होली में ना हो ऐसा हो नहीं सकता. इसलिए तैयार हो जाइए मेरे गानों के साथ अपनी होली को यादगार बनाने के लिए.'

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह को दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने का हुनर मालूम है. इसलिए वह समय-समय पर उनके मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक गाना लेकर आती रहती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement