scorecardresearch
 

कभी फेंके गए पत्थर, कभी उड़ी नोटों की गड्डी, क्या कंट्रोवर्सी क्वीन बनती जा रही हैं अक्षरा सिंह?

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि अक्षरा ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. पर ये भी सच है कि उनसे कई विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में हैं. अक्षरा सिंह को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है. कभी एक्ट्रेस के घर के सामने फरार के पोस्टर लगते हैं, तो कभी वो शो छोड़कर चली जाती हैं. आखिर क्या वजह है जो देखते ही देखते एक्ट्रेस की लाइफ कंट्रोवर्सी से जुड़ी नजर आने लगी है. 

अक्षरा सिंह से जुड़े विवाद 
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि अक्षरा ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. पर ये भी सच है कि उनसे कई विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं. आज हम एक्ट्रेस से जुड़े इन विवादों पर नजर डालते हैं. 

-फेक MMS वीडियो वायरल 
कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को अक्षरा सिंह का MMS कहकर इंटरनेट पर शेयर किया गया. पर अक्षरा सिंह के नाम से वायरल वीडियो फेक MMS निकला. फेक MMS वाला मामला अभी शांत हुआ ही था कि एक्ट्रेस से जुड़ा नया विवाद सामने आ गया. 

-घर के बाहर लगे फरार के पोस्टर 
इसी महीने नवंबर में अक्षरा सिंह के घर बाहर पुलिस ने फरार पोस्टर भी लगाये थे. ये मामला 2021 का था. इस दौरान अक्षरा बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पार्टी में शामिल हुई थी. मुन्ना शुक्ला की पार्टी में फायरिंग हुई थी. इस केस में अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट इश्यू किया गया था. इसी के चलते पुलिस ने एक्ट्रेस के घर के बाहर फरार का इश्तिहार लगा दिया था. हालांकि, अक्षरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बता दिया था कि वो कहीं फरार नहीं हुई हैं. वो बेफिक्र होकर अपना काम कर रही हैं. 

Advertisement

-कार्यक्रम में पड़े पत्थर 
यही नहीं, नवंबर में ही अक्षरा सिंह जौनपुर के बदलापुर में चल रहे दो दिवसीय 'बदलापुर महोत्सव' के लिये पहुंची थीं. फैंस को उम्मीद थी कि वो उनकी परफॉर्मेंस एंजॉय करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ और प्रोग्राम में कई लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस पर अक्षरा ने कहा था कि पुलिस ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए स्टेज से वापस लौटे जाने की सलाह दी थी. यानी यहां भी अक्षरा का कार्यक्रम अधूरा रह गया. 

-बीच में छोड़ा शो
हाल ही में अक्षरा सिंह एक इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं. इस दौरान एक शख्स ने अक्षरा सिंह पर नोटों की गड्डी उड़ानी शुरू कर दी. अक्षरा को शख्स का बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने परफॉर्मेंस बीच में रोक दी और वापस चली गईं. सोशल मीडिया पर अक्षरा के इस कदम की खूब सहारना हुई. 

एक-दो महीने में हुए इन विवादों को देख कर यही लगता है कि अब अक्षरा सिंह भी कंट्रोवर्सी क्वीन बन चुकी हैं. वो जहां भी जाती हैं. विवाद होने लगता है. अब ये कोई जानबूझकर अक्षरा सिंह को बदनाम करने के लिए कर रहा है या ये चीजें महज सिर्फ इत्तेफाक है. इस बारे में अक्षरा से बेहतर और कौन बता सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement