राजस्थान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में 13 सदस्यों को शामिल किया गया. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई.
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल एस. के. सिंह ने इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में 11 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं.
शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों के नाम दुरुह मियां, भरत सिंह, बीना काक, ब्रजकिशोर शर्मा, हरजी राम, हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, महीपाल मदेरणा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, परसादी लाल मीणा और शांति धारीवाल हैं. रामकिशोर सैनी और गोलमा देवी ने राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ ग्रहण किया.