scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने रातों रात क्यों बदली हरीश रावत की सीट? देखें

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने रातों रात क्यों बदली हरीश रावत की सीट? देखें

उत्तराखंड कांग्रेस की चुनावी लिस्ट में कल रातों-रातों बड़ा बदलाव हुआ है. हरीश रावत समेत पांच उम्मीदवारों की सीट बदल दी गई. हरीश रावत अब रामनगर की जगह लाल कुआं से उम्मीदवार होंगे. उधर, 10 उम्मीदवारों की नई सूची में भी हरक सिंह रावत का नाम नहीं है. कांग्रेस ने तय किया है कि उन्हें टिकट देने के बजाय पार्टी में जिम्मेदारी दी जाए. कल देर रात कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सूची के मुताबिक, हरीश रावत लालकुआं से लड़ेंगे. पहले संध्या डालाकोटी को यहां से प्रत्याशी बनाया गया था. रामनगर सीट पर अब हरीश रावत की जगह महेंद्र पाल सिंह उम्मीदवार होंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Uttarakhand Congress released a fresh list of 10 candidates on Wednesday. The list includes the name of former chief minister Harish Rawat, who was earlier given ticket from the Ramnagar seat in Nainital. As per the new list, Harish Rawat will now contest polls from Lalkuwa Assembly seat, while Mahendra Pal will contest from Ramnagar.

Advertisement
Advertisement